डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में कतर ने भव्य डिनर का आयोजन किया, जिसमें कई बड़े उद्योगपतियों और खास मेहमानों को बुलाया गया था. इसी कार्यक्रम में भारत के दिग्गज उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी शामिल हुए.
ट्रंप और मुकेश अंबानी की गर्मजोशी से मुलाकात
डिनर का आयोजन कतर के लुसैल पैलेस में हुआ, जहां अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी मेहमानों से मिल रहे थे. मुकेश अंबानी ने ट्रंप और अमीर दोनों से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और कुछ मिनटों तक बातचीत भी की. इसके बाद वे अंदर गए, जहां उन्हें अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी स्टीव लुटनिक से हंसते हुए बात करते देखा गया.
एलन मस्क देर से पहुंचे
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी इस स्टेट डिनर में पहुंचे, लेकिन वे करीब 30 मिनट देरी से पहुंचे. Washington Post की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने “चैट एंड कट” यानी बातचीत के बहाने लाइन काटने की तरकीब भी अपनाई और सीधे आगे बढ़कर ट्रंप से मिलने पहुंचे. मस्क के करीबी दोस्त एंटोनियो ग्रेशियस, न्यूजमैक्स के फाउंडर क्रिस रुड्डी और ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन श्वार्ज़मैन जैसे हाई-प्रोफाइल लोग भी इस डिनर में मौजूद थे.
Trump meets with Mukesh Ambani in Qatar after Saudi visit.@Amockx2022 @mohitlaws @RoshanKrRaii @mr_mayank pic.twitter.com/6RnmsjlW3L
— Nemo D'Souza (@philipbudeikin) May 14, 2025
शानदार माहौल, पारंपरिक अंदाज़
इस भव्य आयोजन में पारंपरिक कतर शैली का पूरा ध्यान रखा गया. पैलेस के अंदर अगरबत्ती की खुशबू फैली हुई थी और मेहमानों का स्वागत ढोल और पारंपरिक गीतों से किया गया.
ट्रंप का कतर से आग्रह
डिनर के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कतर से अपील की कि वह ईरान पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे ताकि अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे न्यूक्लियर तनाव को कम किया जा सके. ट्रंप इन दिनों मिडिल ईस्ट के तीन देशों – सऊदी अरब, कतर और यूएई – की यात्रा पर हैं.
अंबानी और ट्रंप की दूसरी मुलाकात
यह मुकेश अंबानी और डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी मुलाकात थी. इससे पहले, जनवरी में ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले हुए एक डिनर में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने हिस्सा लिया था.
निष्कर्ष: इस मुलाकात से यह साफ है कि वैश्विक स्तर पर मुकेश अंबानी की पहुंच कितनी मजबूत है. वहीं एलन मस्क की लेट-लतीफी और चालाकी भी चर्चा का विषय बनी रही. ट्रंप का कतर में दिया गया बयान और इस डिनर की भव्यता आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में क्या मोड़ लाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा.













QuickLY