Mrityunjay Tiwari on Tejashwi Yadav: भाजपा की बैठक से नहीं पड़ता फर्क, जल्द बनेगी तेजस्वी सरकार; मृत्युंजय तिवारी
संगठनात्मक चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा के मद्देनजर शुक्रवार को दिल्ली में बिहार भाजपा की बड़ी बैठक होने वाली है. भाजपा की इस बैठक को लेकर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है.
पटना, 22 नवंबर : संगठनात्मक चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा के मद्देनजर शुक्रवार को दिल्ली में बिहार भाजपा की बड़ी बैठक होने वाली है. भाजपा की इस बैठक को लेकर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा जितनी चाहे उतनी बैठकें कर सकती है, लेकिन हमें इसकी चिंता नहीं है. सभी राजनीतिक दल अपनी बैठक करते हैं. हालांकि बिहार की जनता एनडीए सरकार को हटाने के लिए 2025 के चुनाव के लिए तैयार है. भाजपा, जेडीयू और एनडीए को पर्याप्त मौके मिले लेकिन यह लोग विकास के काम करने में असफल रहे हैं. अब बिहार की जनता तैयार है और बेसब्री से इंतजार कर रही है कि जल्द ही तेजस्वी यादव की सरकार बने. जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को करारा जवाब देने वाली है. यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण से निपटने के लिए राजनीतिक दोषारोपण नहीं, सामूहिक प्रतिक्रिया की जरूरत: राहुल
दरअसल संगठनात्मक चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा के मद्देनजर बिहार भाजपा के नेताओं की शुक्रवार को दिल्ली में बड़ी बैठक होने वाली है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर होने वाली बैठक में बिहार भाजपा कोर ग्रुप के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे. इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ और मोदी सरकार में शामिल बिहार के केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.
वहीं शुक्रवार को दिल्ली स्थित अपने राष्ट्रीय मुख्यालय में भाजपा ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है. इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, तमाम राज्यों के संगठन मंत्री, विभिन्न राज्यों के प्रभारी और सह-प्रभारी, केंद्रीय चुनाव प्रभारी और अन्य नेता मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा के साथ पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा.