भोपाल: मध्यप्रदेश के शाडोल जिले के खन्नाथ गांव में पिछले काफी सालों से एक अनोखी परंपरा चली आ रही है. यहां लड़के लड़कियों को शादी के जीवनसाथी चुनने का खुद के गांव में ही अधिकार है. गांव के लोग बताते हैं कि उनके गांव की कुल आबादी करीब चार हजार हैं. शादी के लिए लड़के लड़कियां खुद आपस में मन पसंद करने के बाद घर वाले उनके यहां जाकर रिश्ता तय करते हैं. जिसके बाद लड़के और लड़की की गांव में ही शादी कर दी जाती है. खन्नाथ गांव में यहां परम्परा पिछले काफी सालों से चली आ रही है. गांव के लोग बताते हैं कि अब तक तलाक के एक भी मामले इस गांव में सामने नहीं आये है.
गांव के बड़े-बूढ़े बुजुर्गों का कहना है कि गांव में शादी करने से खर्चा भी कम होता है और सुख-दुख में एक दूसरे के घर पर तुरंत आ जा भी सकते हैं. गांव में शादी को लेकर अन्य लोगों की शादी की तरह ही इस गांव में भी बकायद बरात निकलती है. बरात निकलने के बाद लड़की के घर धूम-धाम से बाराती पहुंचती है. शादी के बाद परम्परा के तहत लड़की लड़के के साथ ससुराल के लिए विदा होती है. यह भी पढ़े: ये है दुनिया का अनोखा मंदिर, लाल मिर्च पावडर से होता है यहां अभिषेक, फिर चलना पड़ता है अंगारों पर
Video:
गांव की शादी गांव में, यहां सभी रिश्तेदार: जीवनसाथी चुनने की पूरी आजादी; सैकड़ों साल पुरानी परंपरा, लेकिन तलाक का एक भी केस नहीं#MadhyaPradesh #ddhttps://t.co/3K7ph4XvJi pic.twitter.com/YmYfs5Wqre
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) August 2, 2023
खन्नाथ के इस गांव में चार हजार की आबादी में पटेल समुदाय के सर्वाधिक लोग रहते हैं. ग्रामीणों की मानें तो यहां गांव में होने वाली शादियों की संख्या 500 के पार जा चुकी है. लोग आपस में रिश्तेदार बन गए हैं. हालांकि लोगों का कहना है कि अब कुछ लोग गांव से बाहर शादी कर रहे हैं.. लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है. ज्यादातर लोग अपने गांव में ही शादी करना पसंद करते हैं.