जानें क्यों एक ADG पुलिस अधिकारी एक महीने से पिता के शव का करा रहा इलाज, हैरान कर देने वाली खबर

पोलीस अधिकारी का नाम राजेंद्र मिश्रा बताया जा रहा है. वे मध्यप्रदेश पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद पर हैं. जो कि फिलहाल अवकाश पर चल रहे हैं

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि अस्पताल के मृत घोषित करने के बाद भी वह अपने 84 साल के पिता का इलाज आयुर्वेदिक ( ayurvedic treatment) तरीके से करा रहे हैं. भोपाल के एक अस्पताल ने बीते महीने 14 जनवरी को उनके 84 वर्षीय पिता मृत घोषित कर दिया था. उसके बाद मौत के बाद उन्होंने मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया था.

पोलीस अधिकारी का नाम राजेंद्र मिश्रा बताया जा रहा है. वे मध्यप्रदेश पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद पर हैं. जो कि फिलहाल अवकाश पर चल रहे हैं. बता दें कि राजेंद्र कुमार मिश्रा PHQ में पदस्थ हैं और भोपाल में 74 बंगला इलाके में डी-7 में रहते हैं. फेफड़ो की बीमारी के कारण उन्होंने अपने पिता 84 वर्षीय पिता कालूमणि मिश्रा को 13 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान 14 जनवरी को उनका निधन हो गया. जिसके बाद वे शव को लेकर अपने मकान पर आ गए.

यह भी पढ़ें:- गोवा: नौसेना अधिकारी पर लगा घरेलू सहायिका से छेड़छाड़ का आरोप, महिला ने यौन उत्पीड़न मामले में दर्ज कराई शिकायत

ऐसे हुआ खुलासा

मीडिया इपोर्ट्स के मुताबिक, पिता के फिर जीवित होने की आस को लेकर अधिकारी बेटे ने आयुर्वेद और झाड़फूंक कराना शुरू कर दिया. उन्हें शव में कुछ हलचल नजर आई थी. जिसके उन्होंने यह फैसला लिया, लेकिन मामला तब सामने आया जब उनके बंगले पर तैनात दो सिपाही बीमार पड़ गए. उन दोनों जवानों ने साथियों को बताया उसके बात उजागर हो गई. वहीं अधिकारी बेटे ने कहा कि यह निजी मामला है और अस्पताल ने क्या कहा मुझे नहीं पता, उनका आयुर्वेदिक उपचार चल रहा है.

Share Now

\