MP Shocker! मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला के साथ रेप, 2 भतीजों पर बलात्कार के बाद ब्लैकमेल करने का आरोप

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने बुधवार को अपने दो भतीजों के खिलाफ इस साल के शुरुआत में उसके साथ बलात्कार करने और तब से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने बुधवार को अपने दो भतीजों (Nephews) के खिलाफ इस साल के शुरुआत में उसके साथ बलात्कार (Rape) करने और तब से ब्लैकमेल (Blackmail) करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी अरविंद महौर और सोनू महौर उसके पड़ोस में रहते हैं. दोनों एक फैक्ट्री में काम करते हैं. एक रात लगभग दो महीने पहले उसके भतीजे घर आए और बताया कि उसके रिक्शा चालक पति का एक्सीडेंट हो गया है.

युवकों ने महिला को अपने साथ अस्पताल चलने के लिए कहा और बिना कुछ सोचे समझे वह उनके साथ चल पड़ी. कथित तौर पर युवक उसे अस्पताल ले जाने के बजाय शहर के एक जंगल क्षेत्र में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. बलात्कार के बाद उन्होंने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को भी बताया तो वो उसके पति और बच्चों को जान से मार देंगे.

महिला ने पुलिस को बताया कि जब से यह घटना हुई है, दोनों युवक उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं. पीड़िता की मानें तो एक युवक उसके साथ लगातार संबंध बनाने का दबाव बना रहा है. मना करने पर उसने समाज में बदनाम करने की धमकी दी. उसके डर से महिला ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: महिला से बलात्कार के आरोप में यूपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

धमकी से तंग आकर महिला ने अपने पति को इस अपराध के बारे में बताया और बुधवार को युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर महाराजपुरा पुलिस स्टेशन में अरविंद और सोनू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और 363 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मुख्य पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) रवि सिंह ने कहा कि जब से महिला ने युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, दोनों फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई है और उनकी तलाश में जुट गई है. उन्होंने महिला को आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share Now

\