Madhya Pradesh: बेटी पैदा होने पर पिता ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, फ्री कर दी 24 घंटे के लिए सैलून
बेटी के होने पर पिता ने इस अंदाज में मनाई खुशी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

ग्वालियर:- एक दौर ऐसा भी था जब बेटी के जन्म पर परिजनों के चेहरे उतर जाते थे और बेटा पैदा होने पर उछल-उछलकर, गले मिलकर मिठाईयां बांटी जाती थी. वैसे अब कुरीतियों में जकड़े समाज में कई ऐसे लोग भी सामने आय जिन्होंने बेटी को बेटे से बढ़कर प्यार किया. उन्हें वो मकाम दिया जिसकी वो हकदार हैं. आज बेटियां पापा की पारी बन गई हैं और उनके सपनों को नया आयाम दे रही हैं. अब बेटी पैदा होने पर पार्टी, गाना बजाना होता है. जमकर एक दूसरे का लोग मुंह मीठा कराते हैं. लेकिन जो ऐसा नहीं करते हैं, जरा इस बाप की खुशियों को देख लें. जिनके घर एक बेटी ने जन्म लिया तो खुशी से झूम उठा पिता. अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए उसने एक दिन के लिए अपनी सैलून को फ्री कर दिया.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सैलून मालिक सलमान के घर बेटी ने जन्म लिया. जिसके बाद पिता खुशी से गदगद हो गए. फिर क्या सलमान ने बेटी पैदा होने पर अनोखे तरह से खुशी मनाई है. दरअसल सलमान ने बेटी होने की खुशी में एक दिन यानी 24 घंटे के लिए अपनी सैलून को फ्री कर दिया. सलमान ने इस दौरान सैलून में आने वाले ग्राहकों से पैसे लेने से मना कर दिया. Snake Massages Video: मिस्र का ये स्पा देता है स्नेक मसाज, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल.

ANI का ट्वीट:- 

इस दौरान सलमान ने अपने दूकान के बाहर पोस्टर लगवा दिया. जिसमें लिखा था कि दाढ़ी-बाल कटिंग फ्री की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. जहां पर तीन सैलून के अंदर तकरीबन 15 घंटे तक लोगों की सेविंग और बाल कटिंग की गई. सलमान ने कहा कि उन्हें बेटी के जन्म लेने पर बहुत खुशी हुई. अपनी खुशी मनाने के लिए इस तरकीब को अपनाया.