मध्य प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों की खबरें आम चुकी हैं वहीं राजधानी भोपाल में विकास कार्यों की सुस्त रफ्तार से लोग इस कदर परेशान हो चुके हैं कि वे प्रदर्शन करने के अनोखे तरीके आजमा रहे हैं लेकिन बावजूद इसके सरकार को शर्म नहीं आ रही.
राजधानी भोपाल कटारा हिल्स में एक रिहाइशी इलाके में दो सौ मीटर सड़क पिछले दो साल से बन रही है लेकिन अब तक पूरी नहीं हो पाई है. सड़क निर्माण की इस बेहद धीमी रफ्तार से नाराज होकर लोगों ने ऐसा अनोखा विरोध प्रदर्शन किया कि शायद सरकार अब शर्म से पानी-पानी हो जाए.
#WATCH | MP: Residents of Arvind Vihar, Bhopal staged 'laughter protest' on a 200 m long dilapidated road to draw govt's attention
"Road hasn't been constructed in last 2 yrs though Rs 3 cr sanctioned. Some work was done when we protested but it was stopped later," a local says. pic.twitter.com/2bl05e15Fj
— ANI (@ANI) November 22, 2021
दरअसल, भोपाल के नवविकसित हो रहे बाग मुगालिया-कटारा हिल्स इलाके में होशंगाबाद रोड से जोड़ते हुए एक सड़क का निर्माण पिछले दो सालों से हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो साल पहले तीन करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण शुरू किया गया था लेकिन ठेकेदार ने 200 मीटर सड़क का काम रोक दिया है. दो साल से सड़क के इस हिस्से पर काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है.