भोपाल: दो साल में भी नहीं बन सकी 200 मीटर सड़क, लोगों ने हंस-हंसकर किया विरोध प्रदर्शन, ताकी सरकार को शर्म आए!
वीडियो स्क्रीनग्रैब-ANI

मध्य प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों की खबरें आम चुकी हैं वहीं राजधानी भोपाल में विकास कार्यों की सुस्त रफ्तार से लोग इस कदर परेशान हो चुके हैं कि वे प्रदर्शन करने के अनोखे तरीके आजमा रहे हैं लेकिन बावजूद इसके सरकार को शर्म नहीं आ रही.

राजधानी भोपाल कटारा हिल्स में एक रिहाइशी इलाके में दो सौ मीटर सड़क पिछले दो साल से बन रही है लेकिन अब तक पूरी नहीं हो पाई है. सड़क निर्माण की इस बेहद धीमी रफ्तार से नाराज होकर लोगों ने ऐसा अनोखा विरोध प्रदर्शन किया कि शायद सरकार अब शर्म से पानी-पानी हो जाए.

 

दरअसल, भोपाल के नवविकसित हो रहे बाग मुगालिया-कटारा हिल्स इलाके में होशंगाबाद रोड से जोड़ते हुए एक सड़क का निर्माण पिछले दो सालों से हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो साल पहले तीन करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण शुरू किया गया था लेकिन ठेकेदार ने 200 मीटर सड़क का काम रोक दिया है. दो साल से सड़क के इस हिस्से पर काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है.