Rowing Championships In Gorakhpur: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के अंतर्गत सफल रोइंग प्रतियोगिताओं के आयोजन के बाद, अब एक बार फिर रामगढ़ ताल देशभर के युवा रोवर्स के लिए तैयार है. 22 से 26 अक्टूबर के बीच गोरखपुर के रामगढ़ ताल में 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के लिए तैयार की गई जेट्टी और कोर्स लेन का उद्घाटन मंगलवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने तिरंगा लेकर नाव में किया. इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी इस्माइल बेग, आयोजन सचिव पुनीत कुमार, अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता राजेश यादव और लोकेश चौधरी ने रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का झंडा लेकर विशेष रूप से भाग लिया. यह भी पढ़ें: बच्चों से जुड़ी बीमारियों को नजदीक से देखा, आज एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर मूर्त रूप ले रहा; सीएम योगी
सांसद रवि किशन ने अपने संबोधन में कहा कि देश की 20 टीमों के खिलाड़ियों को यहां अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि रामगढ़ ताल अब गोरखपुर की पहचान बदल रहा है. पहले यह तालाब बदहाल स्थिति में था, लेकिन 2017 के बाद से राज्य सरकार के प्रयासों ने इसे नया जीवन दिया है, और अब यहां क्रूज और नौका विहार जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
रवि किशन ने रोइंग चैंपियनशिप का किया उद्घाटन
View this post on Instagram
उत्तर प्रदेश सहित 20 राज्यों की टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. मंगलवार को खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया, और आयोजन के लिए रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं. इस्माइल बेग की नेतृत्व में फेडरेशन की टीम ने 500 मीटर की कोर्स लेन और जेट्टी को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया है. चार लेन तैयार की गई हैं, प्रत्येक लेन की लंबाई 500 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है.
उत्तर प्रदेश रोइंग संघ की अध्यक्ष और भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने जानकारी दी कि 23 अक्टूबर को सुबह और दोपहर में खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र होंगे, और चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव दोपहर 3 बजे करेंगे. आयोजन के सफल संचालन में गोरखपुर रोइंग संगठन के अध्यक्ष राणा राहुल सिंह और उनकी टीम भी सक्रिय है.