मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के बाद वोटों की गिनती हो रही है. वोटों की गिनती में नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने 19 निकायों में से 11 पर जीत हासिल कर ली है. वहीं कांग्रेस ने 8 पर कब्ज़ा किया है.
MP Nagar Nikay Chunav Result 2023 Live Updates: बीजेपी ने 19 निकायों में से 11 पर जीत हासिल की, कांग्रेस ने 8 पर किया कब्ज़ा
मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना आज, 23 जनवरी को होनी है. मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. शुक्रवार, 20 जनवरी को 19 नगरीय निकायों के 343 वार्डों के 720 केंद्रों पर मतदान हुआ.
MP Nagar Nikay Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना आज, 23 जनवरी को होनी है. मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. शुक्रवार, 20 जनवरी को 19 नगरीय निकायों के 343 वार्डों के 720 केंद्रों पर मतदान हुआ. मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 में किस्मत आजमाने वाले कुल 1144 प्रत्याशी मैदान में हैं. आज इनके भविष्य के लिए जनता की ओर से किया गया फैसला सामने आएगा.
मध्य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों में 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि शुक्रवार के 19 नगरीय निकायों में 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ है. इनमें से 69.2 प्रतिशत पुरूष और 66.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही 11.1 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर में 77 प्रतिशत पुरूष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता, बड़वानी जिले की बड़वानी में 71 प्रतिशत पुरूष और 66 प्रतिशत महिला मतदाता, सेंधवा में 68 प्रतिशत पुरूष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता, धार जिले की धार में 65 प्रतिशत पुरूष और 62 प्रतिशत महिला मतदाता, मनावर में 70 प्रतिशत पुरूष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता एवं पीथमपुर में 58 प्रतिशत पुरूष और 61 प्रतिशत महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया.
इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र थे. कुल मतदाता पांच लाख 7308 हैं. इनमें से पुरूष मतदाता दो लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता दो लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता हैं. शुक्रवार के क्षेत्रों में मतदान हुआ वहां कुल 1144 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में हैं.