MP Nagar Nikay Chunav Result 2023 Live Updates: बीजेपी ने 19 निकायों में से 11 पर जीत हासिल की, कांग्रेस ने 8 पर किया कब्ज़ा

मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना आज, 23 जनवरी को होनी है. मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. शुक्रवार, 20 जनवरी को 19 नगरीय निकायों के 343 वार्डों के 720 केंद्रों पर मतदान हुआ.

23 Jan, 17:16 (IST)

मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के बाद वोटों की गिनती हो रही है. वोटों की गिनती में नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने 19 निकायों में से 11 पर जीत हासिल कर ली है. वहीं कांग्रेस ने 8 पर कब्ज़ा किया है.

23 Jan, 13:47 (IST)

कांग्रेस ने धार जिले की नौ नगर परिषदों में से छह पर जीत हासिल की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी तीन वार्ड जीतने में सफल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दही और मनावर नगरपालिकाओं में बीजेपी को भारी बढ़त हासिल है. इस बीच, कांग्रेस पार्टी राजगढ़, सरदारपुर, धरमपुरी, धामनोद और कुक्षी नगर परिषद में आगे चल रही है.

23 Jan, 11:54 (IST)

मध्य प्रदेश में सरदारपुर नगर परिषद के 15 में से 9 वार्डों में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शेष 6 वार्डों में, भाजपा उम्मीदवार विजयी हुए. एमपी नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2023 पर लाइव न्यूज अपडेट के लिए यहां बने रहें.

23 Jan, 11:14 (IST)

मध्य प्रदेश में बड़वानी नगर पालिका के 24 में से 14 वार्डों में बीजेपी आगे चल रही है. बाकी 10 वार्डों में कांग्रेस पार्टी आगे है. एमपी नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2023 के लिए वोटों की गिनती अभी जारी है.

23 Jan, 09:52 (IST)

कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी नगर निकाय चुनाव परिणाम 2023 की मतगणना जारी है. स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकाल ली गई हैं और अधिकारी मतगणना में जुटे हुए हैं. मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव के नतीजे 1,144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

23 Jan, 09:26 (IST)

एमपी नगर निकाय चुनाव परिणाम 2023 के लिए वोटों की गिनती शुरू 

 

एमपी नगर निकाय चुनाव परिणाम 2023 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जल्द ही हमें शुरुआती रुझानों के बारे में पता चलेगा. वोटों की गिनती और मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव के नतीजों की लाइव खबरें यहां देखें.


MP Nagar Nikay Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना आज, 23 जनवरी को होनी है. मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. शुक्रवार, 20 जनवरी को 19 नगरीय निकायों के 343 वार्डों के 720 केंद्रों पर मतदान हुआ. मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 में किस्मत आजमाने वाले कुल 1144 प्रत्याशी मैदान में हैं. आज इनके भविष्य के लिए जनता की ओर से किया गया फैसला सामने आएगा.

मध्य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों में 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि शुक्रवार के 19 नगरीय निकायों में 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ है. इनमें से 69.2 प्रतिशत पुरूष और 66.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही 11.1 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर में 77 प्रतिशत पुरूष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता, बड़वानी जिले की बड़वानी में 71 प्रतिशत पुरूष और 66 प्रतिशत महिला मतदाता, सेंधवा में 68 प्रतिशत पुरूष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता, धार जिले की धार में 65 प्रतिशत पुरूष और 62 प्रतिशत महिला मतदाता, मनावर में 70 प्रतिशत पुरूष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता एवं पीथमपुर में 58 प्रतिशत पुरूष और 61 प्रतिशत महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया.

इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र थे. कुल मतदाता पांच लाख 7308 हैं. इनमें से पुरूष मतदाता दो लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता दो लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता हैं. शुक्रवार के क्षेत्रों में मतदान हुआ वहां कुल 1144 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\