MP: भाजपा सरकार के मंत्री विवादित बोल पर मायावती नाराज, बोलीं हो सख्त कार्रवाई

लखनऊ, 14 मई : मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया है. मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसे लेकर बसपा मुखिया मायावती ने उन्हें कटघरे में खड़ा कर कहा कि भाजपा व केंद्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे.

बसपा मुखिया मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है. जब पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, तब यह अति-दुखद व शर्मनाक है. यह भी पढ़ें : Mumbai: एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, ट्रस्टी से मांगे थे ढाई लाख

उन्होंने आगे लिखा कि इस क्रम में मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा महिला सेना प्रवक्ता के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी को भाजपा व केन्द्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़ने पाए. ज्ञात हो कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में मंत्री विजय शाह यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिन्दुओं को मारा और पीएम मोदी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए उनके घर भेजा.

हालांकि विजय शाह ने पूरे वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया है. मामला तूल पकड़ते देख भाजपा ने मंत्री को तलब कर लिया था. मंत्री ने इस मामले में माफी भी मांगी है. बताया जा रहा है कि संगठन की तरफ से फटकार भी लगाई गई है. इस दौरान बयानबाजी करने से परहेज करने को कहा गया है. बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी भी मध्य प्रदेश से आती हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी सोफिया कुरैशी की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि सोफिया कुरैशी ने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है.