MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया 144 उम्मीवारों की पहली सूची, पूर्व सीएम कमल नाथ को छिंदवाड़ा से टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया 144 उम्मीवारों की पहली सूची, पूर्व सीएम कमल नाथ को छिंदवाड़ा से टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट
भोपाल, 15 अक्टूबर: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची आ गई है जिसमें 144 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें कई नाम चौंकाने वाले हैं तो वहीं कुछ उम्मीदवारों की सीट भी बदली गई है. कांग्रेस ने जैसे पहले घोषणा की थी, उसी के मुताबिक श्राद्ध पक्ष के बाद पार्टी ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. यह भी पढ़ें: Assembly Election 2023: कांग्रेस ने MP, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों पहली सूची, CM बघेल पाटन से तो पूर्व सीएम कमल नाथ छिंदवाड़ा से ठोकेंगे ताल
इस सूची में कुछ नए चेहरों के नाम हैं जिनमें दतिया से अवधेश नायक, बिजावर से चरण सिंह यादव, बमोरी से ऋषि अग्रवाल, मेहगांव से राहुल भदोरिया. इसके अलावा एक बड़ा नाम केपी सिंह का है जो अब तक पिछोर से विधायक रहे हैं। वह इस बार शिवपुरी से उम्मीदवार बनाए गए हैं.
देखें वीडियो:
इस तरह राज्य में जहां भाजपा 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है वहीं कांग्रेस ने पहली सूची में 144 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.