मध्य प्रदेश: इंदौर में कोरोना वायरस से अब तक 8 की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या 122 हुई
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया इंदौर में आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुल मामले 122 हो गए हैं.
देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा है. रविवार को इंदौर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया. इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया इंदौर में आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुल मामले 122 हो गए हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर इंदौर में ही है.
राज्य में अब संक्रमित लोगों की संख्या 181 हो गई है, जबकि इससे 11 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में कोरोना के 181 मरीज हो गए हैं. इंदौर में 128, भोपाल में 17, जबलपुर में आठ, उज्जैन में सात, मुरैना में 12, खरगोन में तीन, ग्वालियर, शिवपुरी व छिंदवाड़ा में दो-दो मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. यह भी पढ़ें- Coronavirus: पिछले 12 घंटों में 302 नए मामले आए सामने, कोरोना मरीजों की संख्या 3374 हुई, अब तक 77 की मौत.
यहां देखें ट्वीट-
मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस का दायरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है, महानगरों के बाद यह बीमारी छेाटे शहरों तक पहुंच रही है. मरीजों का आंकड़ा भी हर रोज बढ़ रहा है. वहीं छोटे शहरों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की कोशिशें जारी है.
कोरोना वायरस से देश में 3374 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 3030 मरीज सक्रिय हैं जबकि 267 लोग ठीक हो चुके हैं. इस बीच पीएम मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश से एकजुट होने की अपील की है. पीएम ने शुक्रवार को जारी किए गए वीडियो संदेश में कहा, 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक देशवासी अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.