MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे मई में होंगे घोषित, आज आई ये बड़ी अपडेट

MP Board Result 2025 Update: मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच पूरी कर ली है और रिजल्ट अगले कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है. करीब 16.60 लाख छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं,

MP Board Result 2025

मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) से कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा देने वाले करीब 16.60 लाख छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने आंसर शीट (Answer Sheets) की जांच का काम लगभग पूरा कर लिया है, और अब बोर्ड रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में किसी भी दिन घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र इसे ऑनलाइन माध्यम से एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (mpbse.nic.in) सहित अन्य पोर्टल्स पर देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर और आवेदन क्रमांक (Application Number) की आवश्यकता होगी.

कितने छात्रों ने दी परीक्षा?

रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 10वीं में 9,53,777 और 12वीं में 7,06,475 छात्रों ने परीक्षा दी थी. यानी, कुल 16,60,252 छात्र अब अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी.

पिछले साल का रिजल्ट कैसा रहा था?

पिछले वर्ष के परिणामों की बात करें तो हाई स्कूल का पास प्रतिशत 58.10% और इंटरमीडिएट का 64.49% रहा था. 10वीं में सबसे ज्यादा छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए थे, जिनकी संख्या 3,05,067 थी.

पिछले साल 10वीं कक्षा में मंडला जिले की अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया था, जिन्हें 500 में से 495 अंक प्राप्त हुए थे. वहीं, 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में शाजापुर के जयंत यादव टॉपर रहे थे, जिन्होंने 487 अंक हासिल किए थे.

कम अंक आने पर क्या करें?

रिजल्ट देखने के बाद यदि किसी छात्र को अपने अंक कम लगते हैं, तो वह पुनर्मूल्यांकन (Scrutiny) के लिए आवेदन कर सकता है. इसके अलावा जो छात्र परीक्षा में फेल हो जाते हैं, वह कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Exam) में भाग लेकर साल बचा सकते हैं. लेकिन यह सुविधा केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगी जो अधिकतम दो विषयों में फेल हुए होंगे.

रिजल्ट कहां और कैसे मिलेगा?

सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड की ओर से यह भी साफ किया गया है, कि 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. इस बार भी परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे और इसके तुरंत बाद वेबसाइट पर डिजिटल मार्कशीट की कॉपी अपलोड कर दी जाएगी. छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (mpbse.nic.in) पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे.

Share Now

\