MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव के आसार, कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी!
मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल के आसार बनने लगे हैं. कई मंत्रियों को जहां हटाया जा सकता है, वहीं नए चेहरों को भी जगह देने की तैयारी है
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल के आसार बनने लगे हैं. कई मंत्रियों को जहां हटाया जा सकता है, वहीं नए चेहरों को भी जगह देने की तैयारी है.राज्य में इस समय मंत्रिमंडल में कुल 31 सदस्य हैं और चार पद रिक्त हैं। वहीं राज्य सरकार के सात से नौ मंत्री ऐसे हैं, जिनकी कार्यशैली से संगठन और सरकार के मुखिया दोनों ही संतुष्ट नहीं है. इनके कामकाज को अच्छा नहीं माना गया है. जनता के बीच से उनके खिलाफ फीडबैक आया है.
सूत्रों की मानें तो सत्ता और संगठन के साथ बड़े नेताओं की मौजूदगी में बीते दिनों की कोर कमेटी की बैठक में भी कई चेहरों के बदलने पर मुहर लग चुकी है. जिन मंत्रियों को बदला जाना है, उनमें बड़े नेताओं के समर्थक भी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो यह बदलाव गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद से होगा, पहले नवंबर में ही फेरबदल की तैयारी थी मगर इसे फिलहाल रोक दिया गया है.यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: कैबिनेट विस्तार वार्ता के बीच शिवराज सिंह चौहान ने की नड्डा से मुलाकात
बताना चाहेंगे कि अगस्त महीने में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने और राज्य मंत्रिमंडल में सुधार करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. मध्य प्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अब सभी राजनीतिक नियुक्तियों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है.