Uttarakhand Landslide Video: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. इस बीच चमोली में पाताल गंगा लांगसी सुरंग के पास भारी भूस्खलन का वीडियो सामने आया है. इसके चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है. गनीमत रही कि लैडस्लाइड के दौरान कोई वाहन सड़क पर नहीं चल रहा था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. इससे पहले जोशीमठ के चुंगी धार में भारी भूस्खलन की खबर आई थी है.
उत्तराखंड में बारिश की वजह से कई जगहों पर पहाड़ भरभराकर टूट रहे हैं. इसके कारण कई प्रमुख सकड़ें अवरुद्ध हो गईं हैं और पर्यटक वादियों में फंस गए हैं. फिलहाल, शासन-प्रशासन की टीम ने नेशनल हाईवे पर से मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है.
उत्तराखंड के चमोली में ढहा पहाड़
#WATCH | Uttarakhand: The road has been blocked due to landslide from the hill near Patal Ganga Langsi tunnel on the Badrinath National Highway
(Video source - Chamoli Police, Uttarakhand) pic.twitter.com/XUZNw1ejyY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 10, 2024
जोशीमठ के चुंगी धार में भारी भूस्खलन
Massive landslide is being reported at Chungi Dhar in Joshimath which has blocked the Badrinath National Highway of Uttarakhand. pic.twitter.com/EL7aUvH8E2
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 10, 2024
बता दें, मौसम विज्ञान विभाग ने कुमाऊं मंडल के चम्पावत और नैनीताल जिले में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदेशभर में तेज बारिश को सकती है.