उत्तराखंड के चमोली से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहाँ पातल गंगा क्षेत्र में एक विशाल भूस्खलन होने से हड़कंप मच गया. पहाड़ एक पल में टूट गया और उसके मलबे सड़क पर बिखर गए. इस कारण जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे तुरंत बंद कर दिया गया है. हालांकि, अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है. यहाँ लगातार पहाड़ टूटने की खबरें आ रही हैं. अब चमोली जिले से भी पहाड़ टूटने का एक वीडियो सामने आया है. यहाँ एक पहाड़ पल भर में टूटकर गिर गया. लोगों ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. पहाड़ टूटने के बाद उसके मलबे सड़क पर पहुँच गए. इस कारण NH-7 राष्ट्रीय राजमार्ग -7 जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे बंद कर दिया गया है.
𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा लंगसी टनल के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।#UttarakhandPolice @chamolipolice pic.twitter.com/kx2kOSfpJs
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 10, 2024
इस हाईवे के बंद होने से चार धाम यात्रा पर जा रहे कुछ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पहाड़ टूटने के कारण सड़क पूरी तरह से बंद है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच चुकी है. अब सड़क से मलबा साफ करने और उसे फिर से चालू करने का काम किया जाएगा.
जब प्रकृति से खिलवाड़ करोगे तो ऐसे भयानक दृश्य देखने को मिलेंगे। बद्रीनाथ हाईवे पर पाताल गंगा के पास भूस्खलन का भयावह चक्रवात भविष्य के लिए एक संकेत है। हमें प्राकृतिक संसाधनों का सम्मान करना चाहिए और उनके संरक्षण के प्रति सचेत रहना चाहिए, ताकि ऐसे विनाशकारी घटनाओं से बचा जा सके।… pic.twitter.com/F1lXgubdNU
— Ravish (@Lawyer_Ravish) July 10, 2024
यह घटना एक बार फिर उत्तराखंड में बढ़ते भूस्खलन के खतरे और पर्यावरणीय क्षति के प्रति चिंता जगाती है. भारी बारिश के कारण पहाड़ों की कमजोरी बढ़ रही है और ऐसे घटनाएं आम होती जा रही हैं. यह जरूरी है कि प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर इस खतरे से निपटने के लिए सावधानी बरतें और सतर्क रहें.