पटना सहित बिहार राज्य के अधिकांश हिस्सों में छाए बादल, बारिश के आसार, न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज
छाये बादल (Photo Credits : IANS)

पटना : राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को भी आंशिक बादल छाए हुए हैं तथा उमसभरी गर्मी का दौर जारी है. इस बीच, मौसम विभाग ने पटना तथा राज्य के उत्तरी हिस्सों में शनिवार व रविवार को झमाझम बारिश के आसार जताए हैं. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री, गया का 27.4 डिग्री तथा पूर्णिया का 27़6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में बारिश का कहर, रत्नागिरी में डैम टूटने से अब तक 11 लोगों की मौत, 10 लापता

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मानसून सक्रिय है. फिलहाल राज्य के पूर्वी और उत्तरी हिस्से में बारिश हो रही है परंतु अन्य क्षेत्रों में बारिश कम हुई है. इस बीच, विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि शनिवार और रविवार को राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना बढ़ी है.

पटना का शुक्रवार को अधिकतम पारा 36.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.