जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में 79 आतंकी घटनाए हुई: गृह मंत्रालय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, 5 अगस्त, 2019 और 10 मार्च, 2020 के बीच देश के भीतरी इलाकों में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ. उन्होंने बताया जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त, 2019 से 10 मार्च, 2020 तक की अवधि में कुल 79 आतंकवादी घटनाएं हुई हैं.
गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी (Kishan Reddy) ने मंगलवार को लोकसभा में बताया जम्मू-कश्मीर में अब अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब तक कुल 79 आतंकवादी घटनाएं हुई हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, 5 अगस्त, 2019 और 10 मार्च, 2020 के बीच देश के भीतरी इलाकों में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ. उन्होंने बताया जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त, 2019 से 10 मार्च, 2020 तक की अवधि में कुल 79 आतंकवादी घटनाएं हुई हैं, जिसमें 49 आतंकवादी मारे गए. एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए, रेड्डी ने कहा कि फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले की जांच जारी है. पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
इससे पहले किशन रेड्डी ने बताया कि पिछले तीन साल में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की 1500 से अधिक घटनाएं सामने आईं, वहीं देश के शेष हिस्से में नवंबर 2018 में अमृतसर में एक ग्रेनेड हमले को छोड़कर कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ.
79 आतंकी घटनाओं में 49 आतंकी मारे गए-
गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 2017 से 2019 के बीच 1550 आतंकी घटनाएं सामने आईं और इस अवधि में 251 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए. 118 आम नागरिक मारे गए एवं 627 आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया.
जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को पिछले साल 5 अगस्त को मोदी सरकार ने निरस्त कर दिया था. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर राज्य के सभी विशेष अधिकार खत्म हो गए. और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गए.