Corona Update: दिल्ली में 80,000 से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान गति पकड़ रहा है। शनिवार को 80,000 से अधिक लोगों को टीके लगाए गए, जो अब तक की सबसे अधिक दैनिक संख्या है। टीका लेने वालों में से आधे से अधिक लोग 45-59 आयु वर्ग के हैं।
नयी दिल्ली, 4 अप्रैल : दिल्ली में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान गति पकड़ रहा है. शनिवार को 80,000 से अधिक लोगों को टीके लगाए गए, जो अब तक की सबसे अधिक दैनिक संख्या है. टीका लेने वालों में से आधे से अधिक लोग 45-59 आयु वर्ग के हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शाम छह बजे तक टीका लगवाने वालों की संख्या 80,797 थी, जिसमें 72,232 लोगों को टीके की पहली खुराक मिली. साठ वर्ष की आयु वर्ग के 21,432 लोगों और 45-59 वर्ष की आयु वर्ग के 45,787 लोगों को पहली खुराक दी गई. कुल 8,565 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक मिली.
आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को टीका लगाने वालों में 3,131 अग्रिम मोर्चे के कर्मचारी और 1,882 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. टीकाकरण के बाद इसके प्रभाव का कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया, केवल तीन लोगों ने मामूली दुष्प्रभाव की शिकायत की.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सिन की पहली खुराक ली. सिसोदिया ने केंद्र सरकार से इसके लिए उम्र सीमा हटाकर सामूहिक टीकाकरण की अनुमति देने का अनुरोध किया. यह भी पढ़ें : Corona Update: कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दो सप्ताह में 11,800 लोगों का चालान किया गया: दिल्ली पुलिस
उन्होंने कहा कि कोविड-19 को हराने के लिए सभी लोगों का टीकाकरण महत्वपूर्ण है. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार को अच्छी संख्या में कोविड-19 का टीका मिलते ही हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली के हर नागरिक को तीन-चार मई तक टीका लगवा दिया जाए.’’