Soldier Injured In Road Accident: मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा!बिहार आए असम पुलिस के 30 जवान हुए एक्सीडेंट में घायल
मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को बस और एक ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से बस में सवार में असम पुलिस के 30 से अधिक जवान घायल हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मुजफ्फरपुर, 15 मई मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को बस और एक ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से बस में सवार में असम पुलिस के 30 से अधिक जवान घायल हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि ये जवान चुनाव ड्यूटी के लिए बिहार आए हुए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि घटना सकरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई.
उन्होंने बताया कि असम पुलिस के 36 जवान सारण जा रहे थे जहां अलगे सप्ताह मतदान होना है. इससे पहले वे सोमवार को हुए मतदान के लिए समस्तीपुर में तैनात थे.पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर बस, विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर के कारण कई लोग बस से दूर जा गिरे और बस की खिड़की के शीशे भी टूट गए.’’ यह भी पढ़े :Mumbai Traffic Police: नेवी ऑफिसर को आया हार्ट अटैक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सतर्कता दिखाते हुए हॉस्पिटल पहुंचाकर बचाई जान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना में ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)