कोहिमा, 28 फरवरी : नगालैंड (Nagaland) की राजधानी कोहिमा के माओ मार्केट में सोमवार शाम भीषण आग लगने से 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आग तीन मंजिला एक इमारत के भूतल पर शाम करीब पांच बजे लगी.
अधिकारियों कहा कि इमारत में लकड़ी के ढांचे होने के कारण आग तेजी से फैल गई. पुलिस ने कहा कि संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी जिसे बुझाने के लिए लगभग 20 दमकल गाड़ियों की मदद ली गई. यह भी पढ़ें : आबकारी नीति मामला: अदालत ने सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा
#नगालैंड के बाजार में भीषण आग, 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक
Massive fire broke out at BOC market in Kohima town#Nagaland pic.twitter.com/s0xt7d9GF7
— Shubham Rai (@shubhamrai80) February 28, 2023
अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.