Chamoli Accident: उत्तराखंड के चमोली में भीषण हादसा, 700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 12 से ज्यादा की मौत

जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. वाहन में करीब 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं.

उत्तराखंड में एक और बड़ा हादसा हुआ है. चमोली जिले में सवारियों से भरा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वाहन में करीब 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं. डीएम, एसपी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. दुर्घटना की शिकार बुलेरो मैक्स वाहन यूके 076453 वाहन संख्या है. Hyderabad Chemical Gas Leak: हैदराबाद में कॉलेज के लैब में केमिकल गैस रिसाव से 25 छात्र बीमार पड़े

चमोली जिला सूचना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. वाहन में करीब 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं.

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि, वाहन जोशीमठ से किमाणा की ओर जा रहा था. फिलहाल हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

दुघर्टना पर एसडीआरएफ की ओर से बयान जारी किया गया है. एसडीआरएफ प्रवक्ता ने कहा, "चमोली के पल्ला जाखोल गांव में दुमका रोड से एक वाहन 500-700 गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 12-13 लोग सवार थे. राहत अभियान जारी है. पोस्ट पांडुकेश्वर से एसडीआरएफ की एक और टीम भेजी गई है."

Share Now

\