More Special Trains Being Planned: भारतीय रेलवे राज्य सरकारों से बात कर ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का बना रही है प्लान
भारतीय रेलवे ने मंगलवार को बताया कि अधिक विशेष ट्रेनों की योजना बनाई जा रही है और राज्य सरकारों से इसके लिए सलाह ली जा रही है.
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने मंगलवार को बताया कि अधिक विशेष ट्रेनों की योजना बनाई जा रही है और राज्य सरकारों से इसके लिए सलाह ली जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे जल्द ही लगभग 100 अतिरिक्त यात्री ट्रेनों के संचालन की घोषणा करेगा. ये ट्रेनें इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट दोनों होंगी.
वर्तमान में केवल 230 एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, जिसमें 30 राजधानी प्रकार की ट्रेनें शामिल हैं. भारतीय रेलवे ने सोमवार को जेईई और एनईईटी उम्मीदवारों को परीक्षा के दिनों में मुंबई स्पेशल लोकल द्वारा यात्रा करने की अनुमति दी. इन छात्रों के अभिभावकों को भी मुंबई लोकल ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दी गई है. छात्रों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने के लिए जेईई या एनईईटी के एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा. यह भी पढ़ें | मुंबई में जेईई मेंस और नीट की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी और अभिभावक एग्जाम के दिन कर सकेंगे स्पेशल लोकल सर्विस से यात्रा.
ANI का ट्वीट:
सरकार ने हाल ही में अनलॉक 4.0 की घोषणा की, जिसके तहत कई रियायतें दी गई हैं. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने 7 सितंबर से मेट्रो रेल को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है. इसके अलावा सितंबर महीने में अन्य कई छूट मिलने जा रही है. 21 सितम्बर से शादी समारोह व अंतिम संस्कार में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे. वहीं सभी स्कूल-कालेज व कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
बता दें कि देश में 24 घंटे में कोरोना के 69,921 नए केस सामने आए हैं वहीं 819 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या 36,91,167 साथ हो गई है, जिसमें 7,85,996 एक्टिव केस हैं और 28,39,883 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.