झुलसा देने वाली गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, अगले 48 घंटे में दस्तक देगा मानसून!
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट - Pixabay )

नई दिल्ली: पिछले दो दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. सुबह के वक्त आसमान में हल्के काले बादल छाए रहने के साथ ही ठण्डी हवाएं चल रही है. लेकिन दोपहर तक गर्मी बढ़ने लग जाती है और सूर्यदेव की तपन तेज होती है. लेकिन अब इस झुलसा देने वाली गर्मी का अतं करीब है. मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे में मानसून केरल तट पर दस्तक दे सकता है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से से आने वाली हवाओं से मानसून के आगे बढ़ने सहायता मिल रही है.

अगर सबकुछ ठीक रहा तो केरल तट पर अगले 48 घंटे में तेज बारिश होने की उम्मीद है. विभाग ने भी इसमें दो दिन आगे पीछे होने का अनुमान जताया है. बता दें कि इस बार का मौसम अपने तय समय सीमा से तकरीबन 6 दिनों की देरी है. इसके बाद 8 तारीख को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्से और केरल में अच्छी बारिश के आसार हैं.

यह भी पढ़ें:- देशभर में गर्मी का कहर: राजस्थान के चुरू में तापमान 50 डिग्री पार, दुनिया के सबसे गर्म शहरों में भारत के 10 शहर

65 साल में सबसे कम हुई बारिश

मौसम का पूर्वानुमान जताने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर ने कहा कि देश में मॉनसून से पूर्व होने वाली बारिश 65 सालों में दूसरी बार इतनी कम दर्ज की गई है. तीन महीने की अवधि का मॉनसून से पहले का सीजन- मार्च, अप्रैल और मई 25 प्रतिशत कम वर्षा के साथ समाप्त हुआ. स्काइमेट ने कहा कि सभी चार मौसमी मंडलों- उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत, पूर्व-पूर्वोत्तर भारत एवं दक्षिणी प्रायद्वीप में क्रमश: 30 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 14 प्रतिशत और 47 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई.