Monsoon Update: गाजियाबाद-मेरठ,फरीदाबाद और दिल्ली सहित कई जगहों पर अगले एक घंटे के भीतर हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
भारत में कोरोना महामारी ने लोगों को निजात नहीं मिलते दिखाई पड़ रही है. दूसरी तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून ने करवट ली है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन इससे जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. इसी बीच खबर है कि गाजियाबाद, मेरठ, फरीदाबाद और राजधानी दिल्ली सहित कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
नई दिल्ली, 28 अगस्त. भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) ने लोगों को निजात नहीं मिलते दिखाई पड़ रही है. दूसरी तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून (Monsoon Update) ने करवट ली है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन इससे जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. इसी बीच खबर है कि गाजियाबाद (Ghaziabad), मेरठ (Meerut), फरीदाबाद (Faridabad) और राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
ज्ञात हो कि भारतीय मौसम विभाग ने गाजियाबाद, चपरौला, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, मेरठ, बागपत, मोदीनगर और राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में अगले एक घंटे में भारी बारिश की आशंका जताई है. यह भी पढ़ें-Delhi Rains Updates: राजधानी दिल्ली में भारी बारिश से सरिता विहार और आईटीओ क्षेत्र में लगा भीषण जाम, देखें तस्वीर
ANI का ट्वीट-
वहीं असम, गुजरात, उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है. बिहार में बाढ़ के कारण 20 जिलों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. यूपी के 18 जिलों के एक हजार से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित बताये जा रहे हैं.