पणजी : दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Southwest Monsoon) के लगभग एक पखवाड़े की देरी के बाद शुक्रवार को गोवा (Goa) पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग (Weather Department) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि राज्य के अलग अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों से मॉनसून पूर्व बारिश हो रही है और यह बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी.
राज्य की राजधानी पणजी में बृहस्पतिवार को सुबह भी हल्की बारिश हुई. अधिकारी ने कहा, "मॉनसून के शुक्रवार तक गोवा पहुंचने की उम्मीद है. उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा के ज्यादातर इलाकों में बृहस्पतिवार को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है."
यह भी पढ़ें : मॉनसून में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो गोवा के ये शानदार डेस्टिनेशन आपको नहीं करेंगे निराश
मौसम विभाग के यहां स्थित केन्द्र ने एक बुलेटिन में कहा कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य अरब सागर में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं.