Kal Ka Mausam, 24 June 2025: देशभर में समय से पहले पहुंच रहा मानूसन, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा कल का मौसम?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि मध्य भारत, पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों समेत पश्चिमी और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.
कल का मौसम, 24 जून 2025: मंगलवार को देशभर के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि मध्य भारत, पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों समेत पश्चिमी और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है. मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 24 जून को अत्यंत भारी बारिश (20 सेमी से अधिक) हो सकती है. पूरे मध्य प्रदेश में 24 से 27 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढें: दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश, आईएमडी ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया
24 जून 2025, के मौसम का पूर्वानुमान
पूर्वी भारत में बारिश का सबसे ज्यादा असर
बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी 24 से 27 जून के बीच रुक-रुककर तेज बारिश होती रहेगी. खासकर बिहार में 24 जून को बहुत भारी बारिश के आसार हैं. ओडिशा में 25 और 26 जून को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. विद्याभार और पश्चिम बंगाल-सिक्किम क्षेत्र में भी 24 से 27 जून तक तेज बारिश का अनुमान है.
उत्तर-पश्चिम भारत में 25 जून से बारिश में तेजी
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 24 जून को बहुत भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 25 और 26 जून को भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की भी संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत में भी सक्रिय रहेगा मानसून
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड जैसे राज्यों में भी 24 जून को बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा.
दक्षिण भारत में भी बारिश और तेज हवाओं का असर
केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में भी 24 से 27 जून तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. साथ ही कर्नाटक, तेलंगाना और केरल में 40 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
पश्चिम भारत में भी बारिश का दौर जारी
गुजरात, कोंकण और गोवा क्षेत्रों में 24 जून को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र में भी 29 जून तक यह सिलसिला जारी रह सकता है.