Monsoon 2022: खुशखबरी! इस बार 10 दिन पहले दस्तक दे सकता है मानसून, इस तारीख को केरल तट से टकाराने की संभावना

देश में कुल बारिश का 70 फीसदी दक्षिण पश्चिम मानसून से ही होती है. भारत में रबी फसलों का आधा इसी मानसून पर निर्भर है. भीषण गर्मी और लू के बीच पिछले दो दिनों में दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों के अलावा, बिहार, झारखंड, मणिपुर में अच्छी बारिश हुई है.

सांकेतिक तस्वीर (Photo : Credit Twitter)

नई दिल्ली: बेतहाशा गर्मी के बीच सुकून देने वाली खबर है. यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकास्ट (ECMWF) के मुताबिक, देश में इस साल मानसून (Monsoon 2022) 10 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है. केरल में 20 मई के बाद किसी भी वक्त मानसून आ सकता है. यहां मानसून का आगमन सामान्यत: 1 जून के आसपास होता है. Heatwave Alert: फिर सताएगी भीषण गर्मी, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत को करना पड़ेगा लू का सामना

IITM के एक विशेषज्ञ के मुताबिक, केरल में मानसून की शुरुआत 20 मई के बाद कभी भी हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में हालिया मौसम संबंधी बदलावों से संकेत मिलते हैं कि अरब सागर में एंटीसाइक्लोन क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह से मानसून केरल जल्द पहुंच सकता है. इसके प्रभाव से पश्चिमी क्षेत्र के दूसरे हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. वहीं ईआरएफ ने यह भी दिखाया कि मई के मध्य के आसपास, उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति का अनुभव हो सकता है.

IMD ने कहा समय पर आएगा मानसून

IMD के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून समय पर आने की पूरी संभावना है. केरल में यह 1 जून को दस्तक दे देता है. उन्होंने कहा कि भूमध्य रेखा के पास बादलों का एक समूह बना हुआ है, जो कि काफी सक्रिय है. ये संकेत दे रहा है कि मानसून की गतिविधियां जल्दी ही रफ्तार पकड़ेगी. वहीं डीएस पई के मुताबिक मानसून के केरल में जल्दी आने के मामूली संकेत दिख रहे हैं. सटीक स्थिति मई के मध्य तक स्पष्ट हो जाएगी.

केरल में मानसून 1 जून के आस-पास दस्तक देता है. इसके बाद जुलाई मध्य तक यह पूरे देश में फैल जाता है. देश में कुल बारिश का 70 फीसदी दक्षिण पश्चिम मानसून से ही होती है. भारत में रबी फसलों का आधा इसी मानसून पर निर्भर है. भीषण गर्मी और लू के बीच पिछले दो दिनों में दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों के अलावा, बिहार, झारखंड, मणिपुर में अच्छी बारिश हुई है.

Share Now

\