Heatwave Alert: फिर सताएगी भीषण गर्मी, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत को करना पड़ेगा लू का सामना
गर्मी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में एक बार फिर हीटवेव की वापसी होने वाली है. कुछ दिनों की राहत के बाद अब भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान फिर 40 डिग्री के पार पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के लोगों को फिर से भीषण हीटवेव (Heatwave) का सामना करना पड़ सकता है. Heatstroke: महाराष्ट्र में गर्मी ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, हीट स्ट्रोक से अबतक 25 लोगों की मौत- ऐसे करें खुद का बचाव.

फिर लौटा लू का कहर 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 7 मई से उत्तर पश्चिम भारत में और 8 मई से मध्य भारत में हीटवेव का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है.  IMD ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि 7 मई से 9 मई तक राजस्थान में हीटवेव की स्थिति और 8 मई और 9 मई को दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में हीटवेव की स्थिति का अनुमान है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

मौसम विभाग ने कहा, देश में कई स्थानों पर अप्रैल में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया था. महीने के अंत में तेज गर्मी के प्रभाव में पारा 46-47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. भीषण गर्मी के बीच, भारत की बिजली की चरम मांग शुक्रवार को 207.11 गीगावॉट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी.

IMD के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक अंडमान के साथ-साथ दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर भी समुद्र की स्थिति खराब रहेगी. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश की संभावना है.