![Monsoon 2021: दिल्ली से लेकर मुंबई तक बारिश बनी आफत, सड़के डूबी, लोकल ट्रेनें रुकी, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त Monsoon 2021: दिल्ली से लेकर मुंबई तक बारिश बनी आफत, सड़के डूबी, लोकल ट्रेनें रुकी, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/07/BeFunky-collage-31-380x214.jpg)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) और इससे सटे इलाकों में मानसून मेहरबान नजर आ रहा है. सोमवार को दिल्ली और मुंबई में भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ. मुंबई में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जबकि लगातार बारिश से मुंबई लोकल सेवाएं भी करीब एक घंटे के लिए ठप पड़ गई. मुंबई में भारी बारिश, वर्षाजनित हादसों में 30 लोगों की मौत
दिल्ली में सोमवार सुबह बारिश होने से आईटीओ और पुल प्रहलादपुर समेत कई मार्गों पर जलभराव हो गया जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ. बारिश के कारण रिंग रोड, प्रगति मैदान, पालम, किराड़ी और रोहतक रोड पर भी पानी भर गया. पुल प्रहलादपुर अंडरपास की तरफ से तो यातायात को मोड़ना पड़ा.
दिल्ली की यातायात पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया, ‘‘पुल प्रहलादपुर में रेलवे के पुल के नीचे पानी भरने की जानकारी मिली. महरौली-बदरपुर रोड से यातायात को मथुरा रोड की तरफ मोड़ा गया.’’ जलभराव के कारण मिलेनियम पार्क के निकट रिंग रोड पर, सराय काले खां, किलोकरी, धौला कुआं, विकास मार्ग, आजादपुर आदि स्थानों पर भी यातायात संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो गईं.
#WATCH | A bus gets stuck in Delhi's Prahladpur due to waterlogging following incessant rainfall.
"We were going to Faridabad. Now we are unable to go anywhere. This has caused us many problems. This problem has been going on for 25 years," says a local, Imtiyaaz Ahmad. pic.twitter.com/Jz7UkY4Wi4
— ANI (@ANI) July 19, 2021
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि जलभराव की शिकायतें दूर करने को प्राथमिकता दी जा रही है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ इंजीनियरों के साथ हमारे कर्मचारी काम में लगे हुए हैं. सड़कों से पानी हटाया जा रहा है.’’
Traffic staff regulating traffic in rain at water logged Tikri road.@CPDelhi @DelhiPolice @dtptraffic @DelhiPwd pic.twitter.com/tE4CHWsSN9
— Addl. CP Traffic, Outer Range, Delhi (@dcptrafficouter) July 19, 2021
मुंबई और मुंबई महानगर क्षेत्र में रविवार आधी रात से हो रही बारिश के कारण दर्जनभर घटनाओं में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. पटरियों पर पानी भरने के बाद मुंबई में उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा. जबकि मुंबई से सटे ठाणे और पालघर जिले में रविवार को रातभर और सोमवार सुबह भारी बारिश हुई जिससे कई जगहों पर बहुत अधिक पानी भर गया और एक बच्चे की डूबने से जान चली गई. स्थानीय नगर निकाय के नियंत्रण कक्ष से एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे में रविवार रात साढ़े नौ बजे से सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के बीच 151.33 मिमी बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में इस दौरान 108.67 मिमी बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि दमकल और आपदा प्रकोष्ठ की टीम को दोनों जिलों से पेड़ों के गिरने और जलभराव को लेकर कई फोन आए.
Traffic restored.
It was suspended for 15-20 mins
— Shivaji M Sutar (@ShivajiIRTS) July 19, 2021
पुलिस नियंत्रण कक्ष से एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को ठाणे के उल्हासनगर में उफनते नाले में चार साल का बच्चा डूब गया. उन्होंने बताया कि बच्चे के शव को बाद में नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है.
Severe weather warnings over the region during next 5 days. Kindly visit https://t.co/89p4H3QwEY… for detailed district wise forecast and warnings. pic.twitter.com/FYgThsXJgd
— Regional Meteorological Center,Mumbai (@RMC_Mumbai) July 18, 2021
ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि कुछ निचले इलाकों में भी दीवार ढहने और बाढ़ जैसी स्थिति की सूचना है. पालघर में वसई और नालासोपारा में कई जगहों पर भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में जलजमाव हो गया. वसई-विरार नगर निगम के प्रमुख दमकल अधिकारी दिलीप पालव ने बताया कि नालासोपारा में चार साल का एक बच्चा खुले नाले में गिर गया जिसके डूबने की आशंका है. बच्चे को ढूंढने का प्रयास जारी है.
#MumbaiWeather forecast July 19: THUNDERSHOWERS IN CITY AND SUBURBS; POSSIBILITY OF VERY - EEXTREMELY HEAVY RAINFALL AT ISOLATED PLACES.
High tide
07:29 - 3.60 m
19:01 - 3.58 m
Low tide:
13:14 - 2.22 m
Average rainfall in last 24hrs
CT- 48.88 mm
WS- 51.89 mm
ES- 90.65 mm https://t.co/kjYJjdXufK
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) July 19, 2021
स्थानीय पुलिस ने बताया कि पालघर के वसई इलाके में बाढ़ के पानी में घरेलू गैस के कम से कम 80 सिलेंडर बह गए. उन्होंने बताया कि बाद में दमकलकर्मियों की मदद से सिलेंडरों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया.