Monsoon 2021 Forecast: मॉनसून के कल दिल्ली पहुंचने की संभावना, भारत के अधिकांश इलाकों में दे चुका है दस्तक

देश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है.अगले कुछ दिनों में केरल समेत पांच राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश को लेकर केरल के कई इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। केरल के अलावा तेलंगाना, गोवा और कर्नाटक में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

Monsoon 2021 Forecast: देश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. अगले कुछ दिनों में केरल समेत पांच राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश को लेकर केरल के कई इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. केरल के अलावा तेलंगाना, गोवा और कर्नाटक में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

दिल्ली में 12 दिन पहले पहुंच रहा मॉनसून

वहीं दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कल दिल्ली पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून निर्धारित समय से 12 दिन पहले दिल्ली पहुंच रहा है. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्‍युंजय महापात्रा ने बताया कि मॉनसून मंगलवार तक पश्चिमोत्‍तर भारत के अधिकांश इलाकों में पहुंच जाएगा. यह भी पढ़े: Monsoon 2021 Forecast: मौसम विभाग ने बताया देश में कैसा रहेगा इस साल मानसून का हाल, किन-किन स्थानों पर होगी ज्यादा बरसात

दिल्ली में कल पहुंच सकता है मानसून:

उन्होंने कहा कि इस बार दक्षिण-पूर्व मॉनसून की प्रगति काफी एक्टिव है और अभी तक दक्षिण पश्चिम मॉनसून पूरे दक्षिण भारत, मध्य भाग, पूर्वी और उत्तर पूर्वी भाग तक पहुंच चुका है और उत्तर पश्चिम भारत में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी यूपी तक पहुंचा है और उम्मीद है कि अगले दो दिन के अंदर ये उत्तर-पूर्वी भारत का और कुछ हिस्सों, दिल्ली में प्रवेश कर सकता है.

यूपी में भी एक हफ्ते पहले बरसने लगे बदरा

वहीं उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून ने दस्तक दे दी है और बारिश के आसार बने हुए हैं, जिससे मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों को राहत मिल सकी.  चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में दस्तक दे दी.पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल बरसे.

एक सप्ताह पहले मॉनसून ने दी दस्तक

विभाग के अनुसार सोमवार से लखनऊ व कानपुर समेत प्रदेश कई अन्य जिलों में मॉनसून सक्रिय हो जाएगा.  मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ने इस साल एक सप्ताह पहले ही दस्तक दे दिया है.  इसे अच्छा संकेत माना जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सामान्य रहने के आसार हैं। मई में भी पश्चिमी विक्षोभ के लगातार आते रहने से मौसम सुहाना बना रहा. एक-दो दिन गर्म हवा के थपेड़े जरुर पड़े, लेकिन पूरे माह मौसम अच्छा बना रहा. इसके बाद जून की शुरुआत गर्मी और उमस से जरुर हुई, लेकिन दूसरे सप्ताह से ही प्री मॉनसून गतिविधियां शुरु हो गईं और अब मॉनसून आ चुका है.

मॉनसून के जल्दी आने के तीन प्रमुख कारण

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है. साथ ही कम दबाव वाले क्षेत्र की वजह से दक्षिण पश्चिमी हवाओं का रुख पश्चिमी तटीय इलाकों से होते हुए बढ़ेगा.  इस अनुकूल स्थिति की वजह से मॉनसून जल्दी दस्तक दे रहा है। मॉनसून के जल्दी आने के तीन प्रमुख कारण हैं. इसमें बड़े क्षेत्र में बारिश का होना, अधिक बारिश होना और हवाओं का जल्दी आना शामिल हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\