Monsoon 2020 Forecast: आईएमडी ने उत्तराखंड और हरियाणा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने बताया कि शनिवार को उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने कहा, लेटेस्ट सैटेलाईट इमेजरी उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, दक्षिण पंजाब, हरियाणा, वेस्ट यूपी, बिहार, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में गहन संवहन को दर्शाता है. इन क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.

आईएमडी ने बताया, अगले दो घंटों के दौरान, मुजफ्फरनगर, हस्तिनापुर, बिजनौर, सहारनपुर, नजीबाबाद, रुड़की, नरवाना और चांदपुर के अगले दो घंटे के दौरान बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होगी.

अगले 2 घंटों के दौरान, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हस्तिनापुर, बिजनौर, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, कैथल, अमरोहा, संभल, शामली, सहारनपुर, नजीबाबाद, रुड़की, नरवाना और चांदपुर में बारिश के साथ आंधी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होगी.

मौसम विभाग ने इससे पहले अनुमान जताया था, उत्तरी भारत में 18 से 20 जुलाई के दौरान और पूर्वोत्तर में 18 से 21 जुलाई के दौरान कछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में 19 से 21 जुलाई के दौरान और अरूणाचल प्रदेश में 19 - 20 जुलाई के दौरान भीषण वर्षा होने की संभावना है.