Monsoon 2019 Schedule: देशभर के अधिकांश हिस्सों में मानसून (Monsoon) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. चिलचिलाती गर्मी से राहत देते हुए दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आखिरकार शनिवार को मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक दी. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते अरब सागर (Arabian Sea) में आए चक्रवात वायु (Cyclone Vayu) के कारण मानसून ठीक से आगे नहीं बढ़ सका. हालांकि अब मानसून ने फिर रफ़्तार पकड़ ली है और तेजी से आगे बढ़ रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पक्ष में स्थितियाँ है. इस वजह से मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों और विदर्भ में मानसून पहुंच चुका है. जबकि कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के शेष भागों में मानसून आ गया है. उधर, छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून आगे बढ़ रहा है.
Weather Forecasting & Warning based on 0830 IST dated 22.06.2019 pic.twitter.com/CwtLXUCxvk
— India Met. Dept. (@Indiametdept) June 22, 2019
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में बादलों का घेरा रहने का अनुमान है. जबकि कुछ इलाकों में गरज के साथ थोड़ी बहुत बारिश भी होने की उम्मीद है. वहीं स्थानीय जलवायु परिस्थितियों के कारण मध्यप्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना होने के आसार है.
विभाग के अनुसार मानसून के गुजरात और मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ने के अनुकूल माहौल है. यहां अगले 2-3 दिनों में लोगों के लिए बारिश अच्छी खबर बन कर आ सकती है. आने वाले दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने तथा गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़े- मानसून में इन बीमारियों का खतरा होता है सबसे ज्यादा, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल
मानसून ने अपने सामान्य समय के लगभग एक हफ्ते बाद केरल पहुंचा था. इसके बाद चक्रवात वायु ने मानसून को और सुस्त बना दिया. अब तक, मानसून को पूरे महाराष्ट्र, जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों सहित मध्य भारत तक पहुँच जाना चाहिए था.