Monsoon 2019: उत्तर भारत की तरफ बढ़ा मानसून, UP और बिहार में आंधी के साथ हो सकती है बारिश

देश के आधा से ज्यादा हिस्सों में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है. इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक चिलचिलाती गर्मी से राहत देते हुए दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा है. देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. आपको बता दें कि अरब सागर (Arabian Sea) में इसी महीने आए चक्रवात वायु (Cyclone Vayu) के कारण मानसून की रफ़्तार धीमी पड़ गई थी और ठीक से आगे नहीं बढ़ सका. हालांकि अब मानसून फिर से सक्रीय हो गया है.

मानसून 2019 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Monsoon 2019 Schedule: देश के आधा से ज्यादा हिस्सों में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है. इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक चिलचिलाती गर्मी से राहत देते हुए दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश और बिहार सहित देश के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. आपको बता दें कि अरब सागर (Arabian Sea) में इसी महीने आए चक्रवात वायु (Cyclone Vayu) के कारण मानसून की रफ़्तार धीमी पड़ गई थी और ठीक से आगे नहीं बढ़ सका. हालांकि अब मानसून फिर से सक्रीय हो गया है.

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के शेष हिस्सों, उत्तर अरब सागर के कुछ हिस्सों और दक्षिण गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों में पहुंच आगे बढ़ा है. विभाग ने 2 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के सब हिमालयन रीजन, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में जोरदार मानसून के चलते भारी बारिश का अनुमान जताया है.

उधर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से तापमान तो लुढ़क गया. लेकिन, आज सुबह से बदलों की आवाजाही से उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसून अभी यहां सक्रिय नहीं है.

मौसम विभाग ने 30 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी और इसके करीब एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है. इससे पहले अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में तेज हवाओं के साथ  उंची लहरे उठने का अंदेशा जताया गया है.

यह भी पढ़े- मानसून में इन बीमारियों का खतरा होता है सबसे ज्यादा, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल

गौरतलब हो कि आईएमडी ने मंगलवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और गुजरात राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुचने की अधिकारिक घोषणा की. आपको बता दें कि मुंबई में मानसून आमतौर पर हर साल 10 जून तक पहुंच जाता है, लेकिन इस साल दो सप्ताह गुजर जाने के बाद भी ठीक से बारिश नहीं हो रही है. पिछले 10 साल में यह पहला मौका है जब मानसून इतनी देरी से आ रहा है.

Share Now

\