महाराष्ट्र-तमिलनाडु समेत कई राज्यों में दरगाह, चर्च और मंदिरों में बारिश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं लोग
देश के दक्षिणी छोर पर स्थित राज्य तमिलनाडु समेत महाराष्ट्र में गर्मी का कहर जारी है. गर्मी के कारण भीषण जल संकट की समस्या का से लोग जूझ रहे हैं. कई दिनों से इंद्र देव को खुश करने के लिए सत्ताधारी पार्टी के नेता बारिश के लिए भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए मंदिरों में यज्ञ कर रहे हैं
देश के दक्षिणी छोर पर स्थित राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) समेत महाराष्ट्र में गर्मी का कहर जारी है. गर्मी के कारण भीषण जल संकट की समस्या का से लोग जूझ रहे हैं. कई दिनों से इंद्र देव को खुश करने के लिए सत्ताधारी पार्टी के नेता बारिश के लिए भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए मंदिरों में यज्ञ कर रहे हैं. तो वहीं अच्छी बारिश के लिए रविवार को तमिलनाडु के मंत्री एसपी वेलुमणी ने दरगाह और कोयंबटूर स्थित एक चर्च में प्रार्थना की. तमिलनाडु और महाराष्ट्र के कई इलाकों में गंभीर जल संकट बना हुआ है.
वहीं दूसरी तरफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में माटुंगा के श्री शंकर मठम में रविवार को मानसून के लिए विशेष प्रार्थना की गई. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, विदर्भ और अन्य क्षेत्रों में सूखे की समस्या सबसे विकट बनी हुई है. यहां पिने का पानी समिति होता जा रहा है. सूखे से प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकरों को भेजा जा रहा है. नदियों के सूखने, बांधों और जलाशयों का पानी कम होने लगा है. जिसके अब लोग भगवान से प्रार्थना करने में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें:- TikTok वीडियो बनाने के चक्कर में यमुना में डूबा युवक, ब्रज दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से आया था मथुरा
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि इस बार दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आने में देरी हो सकती है. ऐसे में भीषण गर्मी और जल संकट का सामना कर रहे लोगों के पास भगवान की शरण में जाने के अलावा दूसरा और कोई विकल्प नहीं है. पूजा-पाठ कर रहे लोगों को अब यही उम्मीद है कि उनकी प्रार्थना से प्रसन्न होकर भगवान अच्छी बारिश करेंगें और उन्हें इस परेशानी से निजात दिलाएंगे.