नई दिल्ली: देश में मानसून (Monsoon 2019) के अच्छी स्थिति में होने के कारण पहाड़ से मैदान तक भीषण बारिश ने तबाही मचाई हुई है. मूसलाधार बारिश के कारण आए बाढ़ ने देशभर में अब तक 240 लोगों की जिंदगियां निगल ली है. सबसे ज्यादा बुरा हाल महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और केरल का हुआ है. जहां कई जिलों में सड़कों पर नाव चल रही है और संपर्क देश के अन्य हिस्सों से टूट चूका है.
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी तथा इक्का-दुक्का स्थानों पर बेहद भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कोंकण और गोवा, ओडिशा, तेलंगाना और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
चमोली में मंगलवार को सभी स्कूल रहेंगे बंद-
Uttarakhand: Chamoli District Magistrate Swati S Bhadoriya declares holiday in all Government & private schools and Anganwadi in the district for tomorrow, in view of India Meteorological Department's forecast of rainfall in the region
— ANI (@ANI) August 12, 2019
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात क्षेत्र, मराठावाड़ा, तटीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
यह भी पढ़े- बाढ़ और बारिश ने मचाई भीषण तबाही, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में अबतक 100 से अधिक मौतें
गौरतलब है कि मौसम विभाग के रेड अलर्ट को तत्काल रक्षात्मक कदम उठाने की चेतावनी माना जाता है. जिसके तहत संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाल कर शिविरों में ले जाने और आपातकाल किट मुहैया कराने जैसे ऐहतियाती उपाय किये जाते हैं.