Latest Weather Forecast: देश में मॉनसून (Monsoon 2019) के मजबूत होने के साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 12 राज्यों में आज भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने इन राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया हुआ है. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं. हालांकि बिहार (Bihar) और असम (Assam) समेत कई राज्यों में बारिश मुसीबत बनकर लोगों पर कहर बरपा रही है.
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गंगीय बंगाल के साथ ही कोंकण और गोवा में भारी बारिश हो सकती है.
अगले 3 घंटे UP में तेज बारिश की संभावना-
Meteorological Centre, Lucknow: Rain/thundershowers and lightning are very likely to occur today during next three hours (valid up to 12:20 hrs. IST) at isolated places over Jhansi, Jalaun, Rampur, Bareilly, Raebareli, Pratapgarh, Moradabad districts & adjoining areas.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2019
बुधवार को हुई मूसलाधार बरसात से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 54 लोगों की मौत हो गई जबकि असम में बाढ़ की वजह से छह और लोगों की जान चली गई. बारिश संबंधी घटनाओं के चलते अब तक असम और बिहार में क्रमशः 70 और 120 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही मौत का आंकड़ा लगातार बढता जा रहा है. मुंबई एवं उसके आसपास के जिलों में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है और कई इलाकों में जलप्रलय जैसे हालात बन गए हैं.
असम में बाढ़ से हालात ख़राब-
Bongaigaon: Locals in Sesapani village are shifting to safer place as their houses have been flooded following heavy rainfall in the region. A local says,"Our houses have been damaged.We are shifting to safer places. We have received food items from the govt." #AssamFloods (24/7) pic.twitter.com/WwDzgYobRQ
— ANI (@ANI) July 24, 2019
गौरतलब है कि मौसम विभाग के रेड अलर्ट को तत्काल रक्षात्मक कदम उठाने की चेतावनी माना जाता है. जिसके तहत संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाल कर शिविरों में ले जाने और आपातकाल किट मुहैया कराने जैसे ऐहतियाती उपाय किये जाते हैं.
यह भी पढ़े- भारत के इन डेस्टिनेशन पर लें मानसून का मजा, बारिश के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें
मौसम विभाग ने हाल ही में बताया था कि अब तक देशभर में 19 फीसदी बारिश कम हुई है. 1 जून से 23 जुलाई तक देशभर में 19 फीसदी तक कम बारिश दर्ज की गई है. जबकि 17 ऐसे राज्य हैं जहां मानसून के तेजी ना पकड़ने से स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.