मानसून ने पकड़ी रफ्तार, इन 12 राज्यों में आज हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मानसून 2019 (Photo Credits: IANS)

Latest Weather Forecast: देश में मॉनसून (Monsoon 2019) के मजबूत होने के साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 12 राज्यों में आज भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने इन राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया हुआ है. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं. हालांकि बिहार (Bihar) और असम (Assam) समेत कई राज्यों में बारिश मुसीबत बनकर लोगों पर कहर बरपा रही है.

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गंगीय बंगाल के साथ ही कोंकण और गोवा में भारी बारिश हो सकती है.

अगले 3 घंटे UP में तेज बारिश की संभावना-

बुधवार को हुई मूसलाधार बरसात से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 54 लोगों की मौत हो गई जबकि असम में बाढ़ की वजह से छह और लोगों की जान चली गई. बारिश संबंधी घटनाओं के चलते अब तक असम और बिहार में क्रमशः 70 और 120 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही मौत का आंकड़ा लगातार बढता जा रहा है. मुंबई एवं उसके आसपास के जिलों में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है और कई इलाकों में जलप्रलय जैसे हालात बन गए हैं.

असम में बाढ़ से हालात ख़राब-

गौरतलब है कि मौसम विभाग के रेड अलर्ट को तत्काल रक्षात्मक कदम उठाने की चेतावनी माना जाता है. जिसके तहत संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाल कर शिविरों में ले जाने और आपातकाल किट मुहैया कराने जैसे ऐहतियाती उपाय किये जाते हैं.

यह भी पढ़े- भारत के इन डेस्टिनेशन पर लें मानसून का मजा, बारिश के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

मौसम विभाग ने हाल ही में बताया था कि अब तक देशभर में 19 फीसदी बारिश कम हुई है. 1 जून से 23 जुलाई तक देशभर में 19 फीसदी तक कम बारिश दर्ज की गई है. जबकि 17 ऐसे राज्य हैं जहां मानसून के तेजी ना पकड़ने से स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.