Mumbai Rains Updates: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon 2019) के सक्रीय होने के कारण देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार शुबह से ही तेज बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से जलभराव की भी खबर है. इस वहज से ट्राफिक की समस्या भी लोगों के सामने आ खड़ी हुई है. हालांकि बृहनमुबंई नगर निगम (बीएमसी) पानी को निकालने के काम में लगातार जुटी हुई है. जबकि मुंबई पुलिस भी सड़कों पर उतर कर ट्राफिक को कंट्रोल में करने का काम कर रही है. बारिश से तापमान में गिरावट आने से उमस भरी गर्मी से बेहाल मुबईकरों को राहत जरुर मिली है.
मुंबई में भीषण बरसात के कारण होने वाली परेशानियों से लोगों को बचाने के लिए बीएमसी (BMC) लगातार अपडेट्स जारी कर रही है. अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (@mybmc) के जरिए बीएमसी जलभराव, ट्राफिक और अन्य जरुरी जानकारियां लोगों से शेयर कर रही है. वहीं बारिश का लोकल ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है. आपको बता दें कि अगले दो दिन तक मुंबई सहित गोवा और कोंकण में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है.
Traffic Diversion Updates. #Monsoon2019 #MCGMUpdates #MumbaiRains #SafeMonsoon pic.twitter.com/8Ciln6i0bs
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 28, 2019
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही मुंबई में अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया था. विभाग ने बुधवार को बताया कि मॉनसून गोवा, कोंकण और मुबंई में 29 जून तक मजबूत स्थिति में रहेगा. इसके बाद 30 जून से थोड़ा राहत मिल सकती है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है.
Maharashtra: Water logging at the King's Circle area in Mumbai after rain lashed city. #MumbaiRains pic.twitter.com/ViYQkUh7fS
— ANI (@ANI) June 28, 2019
यह भी पढ़े- मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर..
Hello, Mumbai! The island city and suburbs have received 33 mm and 95 mm rainfall respectively. While we're on our toes, it may take some time to pump out all water from waterlogged areas owing to neap tide. Hopefully, all should be well by late evening. #MumbaiRains pic.twitter.com/U4W8I290gz
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 28, 2019
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में पालघर के नजदीक एक गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना में आठ वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि यह घटना गुरुवार को हुई. एक अधिकारी के मुताबिक जब बिजली गिरने की घटना हुई उस समय लड़का अपने घर के आंगन में खेल रहा था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.