CBI vs CBI: जानें कौन है रामपुर का मोइन कुरैशी, जिसकी वजह से सीबीआई में मचा है घमासान और क्या है पाकिस्तान कनेक्शन

कुरैशी के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत वदेशी मुद्रा के अवैध लेनदेन व कर चोरी के आरोप में 2016 में मामला दर्ज किया था. कुरैशी की कथित तौर हवाला के जरिए दुबई, लंदन व यूरोप के कुछ अन्य जगहों पर धन भेजने को लेकर जांच चल रही है

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पिछले लगभग एक साल से चल रहे विवाद के बाद सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया. वैसे सीबीआई में भूचाल लाने के लिए मीत कारोबारी मोईन कुरैशी को जिम्मेदार माना जा रहा है. आपको बता दें कि मोईन की वजह से ही सीबीआई के दो पूर्व डायरेक्टर एपी सिंह और रंजीत सिन्हा भी विवादों में आए थे. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी है कौन है जिनकी वजह से सीबीआई के 3 डायरेक्टर परेशान हुए हैं.

मोईन कुरैशी यूपी के कानपुर से है. मोईन को आलिशान लाइफस्टाइल पसंद है. कुरैशी ने 1993 में यूपी के ही रामपुर में एक छोटा सा बूचड़खाना खोला था मगर जल्द ही वह देश का सबसे बड़ा मांस कारोबारी बन गया. उसने अपने व्यसाय का दायरा और बढाया, कंस्ट्रक्शन और फैशन इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई.

यह भी पढ़े: राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- जांच रोकने के लिए CBI निदेशक वर्मा को जबरन छुट्टी पर भेजा गया

पाकिस्तानी अभिनेत्री से की शादी:

मीट कारोबारी मोइन कुरैशी ने पाकिस्तानी अभिनेत्री नसरीन से शादी की है. नर्गिस ने पाकिस्तानी फिल्मों और नाटकों में काम कर चुकी हैं. ऐसा बताया जाता है कि एक कार्यक्रम के दौरान मोईन और नसरीन की मुलाकात हुई. फिर दोनों के बीच प्यार हुआ. पेशे से फैशन डिजाइनर बेटी पर्निया कुरैशी का जन्म भी कराची में ही हुआ था.

क्या है इलजाम:

कुरैशी के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत वदेशी मुद्रा के अवैध लेनदेन व कर चोरी के आरोप में 2016 में मामला दर्ज किया था. कुरैशी की कथित तौर हवाला के जरिए दुबई, लंदन व यूरोप के कुछ अन्य जगहों पर धन भेजने को लेकर जांच चल रही है. कुरैशी का नाम सबसे पहले 2014 में सामने आया, जब यह पता चला कि 15 महीने में कुरैशी कम से कम 70 बार तत्कालीन सीबीआई चीफ रंजीत सिन्हा के घर पर गया था.

Share Now

\