नई दिल्ली: राफेल घोटाले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आर-पार की लड़ाई छिड़ गई है. इस घोटाले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधते हुए यह आरोप लगाया कि उन्होंने राफेल घोटाले की जांच करने से रोकने के लिए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाया है. राहुल का कहना है कि आलोक वर्मा राफेल घोटाले से जुड़े कागजात इकट्ठा कर रहे थे, इसलिए उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया. राहुल का पीएम मोदी पर हमला यहीं नहीं थमा उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ने कानून तोड़ा है और देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) तथा विपक्ष के नेता की अनदेखी की है, जो सीबीआई प्रमुख का चयन करने वाली समिति का हिस्सा थे.
हालांकि राहुल गांधी के इन आरोपों पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. अरूण जेटली का कहना है कि वर्मा को इसलिए हटा दिया गया, क्योंकि वह राफेल लड़ाकू विमान सौदे की जांच करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि वर्मा और अस्थाना को हटाने का सरकार का फैसला केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की सिफारिशों पर आधारित है.
खबरों की मानें तो सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच चल रहे घमासान को लेकर, दोनों अधिकारियों से सारे अधिकार वापस ले लिए गए हैं. यह भी पढ़ें: राफेल डील पर सियासी जंग जारी, राहुल गांधी ने कहा झूठ बोलना बंद कर JPC जांच करवाए सरकार
इस मसले पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि ' मिस्टर मोदी, राफेल एक बेहतरीन रडार के साथ एक घातक विमान है. आप भाग सकते हैं, लेकिन इससे नहीं छिप सकते.'इससे पहले, उन्होंने ट्वीट किया, ‘सीबीआई चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर रहे थे. उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया'
Kal raat chowkidar ne CBI ke Director ko hataya kyunki CBI Rafale pe sawal utha rahi thi: Congress President Rahul Gandhi in Rajasthan's Jhalawar pic.twitter.com/nyIFJRiANy
— ANI (@ANI) October 24, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री का संदेश एकदम साफ है, जो भी राफेल (मुद्दे) के इर्द गिर्द आएगा- हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा.’ इसके साथ ही राहुल ने दावा किया कि देश और संविधान खतरे में है.
बता दें कि राजस्थान के झालावाड़ में एक चुनाव रैली में राहुल ने सीबीआई विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वर्मा को हटा दिया गया, क्योंकि जांच एजेंसी राफेल लड़ाकू विमान के सौदे पर सवाल उठा रही थी. दरअसल, कांग्रेस राफेल सौदे में बड़े पैमाने पर अनियमितता होने का आरोप लगा रही है. वहीं, सरकार इन आरोपों को खारिज कर रही है.