Mohan Yadav  is New MP CM: मोहन यादव बनें मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, जगदीश देवड़ा-राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम के रूप में ली शपथ (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Mohan Yadav  is New MP CM: मध्य प्रदेश में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) और दो उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. मोहन यादव के शपथ ग्रहण के बाद कहा जा रहा है की सरकार चलाने के लिए जल्द ही मंत्री मंडल का विस्तार होगा.

राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. भव्य समारोह में राज्यपाल पटेल ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. उसके बाद उन दस्तावेजों पर दस्तखत किए जो शपथ के बाद उन्हें सौंपे गए. शपथ लेते ही यादव को राज्यपाल पटेल व प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी. यह भी पढ़ें : Mohan Yadav MP New CM: मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तो जगदीश देवड़ा-राजेंद्र शुक्ला डीप्टी सीएम के रूप में ली शपथ, देखें वीडियो

मोहन यादव बनें एमपी के नए सीएम: 

 जगदीश देवड़ा-राजेंद्र शुक्ला बनें डिप्टी सीएम:

मुख्यमंत्री यादव ने शपथ लेते हुए मंच पर मौजूद नेताओं और अन्य लोगों के प्रति आभार जताया. वहीं दो उप-मुख्मयंत्री पद की जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल ने शपथ ली. ये दोनों लोग शिवराज सरकार में मंत्री रहने के साथ बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर चुके हैं. इस समारोह में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से भोपाल पहुंचे. उसके बाद हेलीकॉप्टर से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचे.