Mohan Majhi Oath Ceremony: ओडिशा के सीएम के रूप में आज शपथ लेंगे आदिवासी नेता मोहन माझी, पीएम मोदी, शाह समेत ये नेता होंगे शमिल- VIDEO
ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद भाजपा पहली बार ओडिशा में अपनी सरकार बनाने जा रही है. आदिवासी नेता मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद प्रदेश के नए सीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं.
Mohan Charan Majhi oath Ceremony: ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद भाजपा पहली बार ओडिशा में अपनी सरकार बनाने जा रही है. आदिवासी नेता मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद प्रदेश के नए सीएम के रूप में आज शाम शपथ लेने जा रहे हैं. मोहन माझी के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई नेता शामिल होंगे. मोहन माझी के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारी राजभवन में लगभग पूरा कर लिया है.
वहीं आन्ध्र प्रदेश में टीडीपी को विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद चंद्रबाबू नायडू भी चौथी बार शपथ लेने जा रहे हैं. नायडू का शपथ ग्रहण दोपहर करीब साढ़े 11 बजे हैं. चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में भी पीएम मोदी, शाह और नड्डा समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. पीएम समेत सुबह पहले आन्ध्र प्रदेश जायेंगे. यहां पर शपथ ग्रहण ख़त्म होने के बाद ये नेता सीधे ओडिशा जायेंगे, जहां पर शाम 5 बजे मोहन माझी के शपथ ग्रहण में ये नेता शामिल होंगे वाले हैं. यह भी पढ़े: Chandrababu Naidu Oath Ceremony: चंद्रबाबू नायडू आज चौथी बार लेंगे आंध्र प्रदेश के CM पद की शपथ, पवन कल्याण होंगे डिप्टी सीएम, समारोह में पीएम मोदी भी होंगे शामिल
मोहन माझी आज लेंगे सीएम पद की शपथ:
हालिया विधानसभा चुनाव में मोहन माझी ने बीजद की मीना माझी को हराकर क्योंझर सीट बरकरार रखी. पिछली ओडिशा विधानसभा में वह विपक्ष के मुख्य सचेतक थे और कई अहम मुद्दों पर बीजद सरकार के खिलाफ मुखर रहे थे.
भाजपा ने 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीटें हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वहीं बीजद को हार का मुंह देखना पड़ा. आदिवासी नेता माझी ने लगभग तीन दशक पहले एक गांव के सरपंच के रूप में राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. वह आदिवासी बहुल और खनिजों के मामले में समृद्ध क्योंझर जिले के रायकला गांव से हैं। एक चौकीदार के बेटे माझी 2000 में पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए,