नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार में राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सही नहीं लिख पाईं. उन्होंने जो लिखा वह चर्चा का विषय बन गया है. कुछ यूजर्स जहां इसका मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ लोग इसपर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. यह छोटा सा वीडियो वाकई चिंता का विषय है जिसपर पूरे देश को सोचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा कि आखिर हमारा स्तर क्या है. इसे लेकर कांग्रेस ने भी सांसद पर हमला बोला है.
मंत्री द्वारा गलत स्लोगन लिखने के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. उन्होंने बोर्ड पर बेटी पड़ाओ बच्चाव लिख दिया.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर का Video
ये केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर हैं जिले में शिक्षा जागरूकता रथ पर उन्हें ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का स्लोगन लिखना था लेकिन, मंत्रीजी ने लिखा- "बेढी पडाओ बच्चाव" शपथ-पत्र के मुताबिक वे 12वीं पास हैं ये टीप उनके नहीं बल्कि देश के "शैक्षणिक स्तर" पर है pic.twitter.com/v66qM05Uyc
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 19, 2024
दरअसल, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर धार लोकसभा सीट से सांसद हैं. पहली बार केंद्र में मंत्री बनी हैं. धार जिले के ब्रह्माकुंड स्कूल में वह स्कूली बच्चों का स्वागत करने पहुंची थीं. शिक्षा जागरुकता अभियान के तहत उन्हें एक बोर्ड पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लिखना था. जैसे ही उन्होंने बोर्ड पर अपनी कलम घुमाई तो उनकी गलतियां सभी ने नोटिस कर ली. कैमरे में सबकुछ रिकॉर्ड हुआ तो इंटरनेट पर वायरल होने में बिल्कुल भी समय नहीं लगा.
कांग्रेस ने किया हमला
इस घटना पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने एक्स पर हमला किया. उन्होंने लिखा, "इसे देश का दुर्भाग्य माने या लोकतंत्र की मजबूरी. देश का संविधान या हमारी शिक्षा नीति इसके लिए जिम्मेदार है." इसके बाद बीजेपी ने भी इस पर पलटवार किया.
बीजेपी ने बचाव में दिया ये जवाब
बीजेपी प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेयी ने एक्स पर जवाब दिया, "किन परिस्थितियों में आदिवासी बच्चियां कांग्रेस के शासन में पढ़ पाती थी ये सोचिये! जो आपके राहुल नहीं कर पाए वो इस गरीब आदिवासी परिवार की बेटी ने कर दिखाया. न केवल 12वीं तक कठिन परिस्थितियों में और गरीबी में अपनी पढ़ाई की बल्कि संघर्ष कर आज भाजपा से देश की महिला बाल विकास मंत्री बनीं और कसम खाई कि वे उन सब बच्चियों और महिलाओं की मदद करेंगी जो कठिन जीवन जीती हैं!