मोदी सरकार बोली- ऑक्सीजन की कमी से देश में कोई मौत नहीं, राहुल गांधी का पलटवार, सिर्फ़ ऑक्सीजन की ही नहीं सत्य की भी भारी कमी थी
पीएम मोदी व राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second wave) के दौरान ऑक्सीजन की कमी (Lack of Oxygen in Corona  Second wave) से किसी मौत नहीं हुई. संसद सत्र के दौरान मंगलवार को मोदी सरकार ने राज्यसभा (Modi Govt in Rajya Sabha) में बताया कि देश के किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मौतों की रिपोर्ट नहीं है. वहीं कद्र सरकार के इस जवाब से नाराज कांग्रेस ने संबंधित मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की घोषणा की है.

कांग्रेस ने कहा कि, स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने सदन को गुमराह किया है. बता दें कि राज्यसभा में कांग्रेस के एमपी केसी वेणुगोपाल ने सवाल पूछा था कि बड़ी संख्या में कोरोना दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से सड़कों और अस्पतालों में मरीज मरे हैं. वहीं इस पूरे मामले में कांंग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है.

Yogi Cabinet Reshuffle: योगी मंत्रिमंडल में विस्तार जल्द, संजय निषाद को अहम जिम्मेदारी तो जितिन की जगह भी लगभग तय!

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा, सिर्फ़ ऑक्सीजन की ही कमी नहीं थी. संवेदनशीलता व सत्य की भारी कमी- तब भी थी, आज भी है. बता दें कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में अधिकतर मौतें अस्पताल में समय पर इलाज न मिलने और देश भर में ऑक्सीजन की भारी कमी से हुई थी.

सरकार की ओर से आए ऑक्सीजन वाले बयान पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने संसद में कहा कि, सरकार ने आज जवाब दिया है कि देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई है. हर राज्य में हमने देखा कि ऑक्सीजन की कमी से कितने मरीजों की मौत हुई. हम लोग जान रहे कि मंत्री ने सदन को गुमराह किया. हम संबंधित मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगे. वेणुगोपाल ने कहा कि कोरोना पर पीएम मोदी भी प्रेजेंटेशन दे रहे हैं. शायद इसी तरह के आंकड़े वहां भी बताएंगे.

वहीं एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पुरानी फिल्मो का साहूकार बताया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई और टेक्स वसूली पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विट कर कहा, एक तरफ़ जनता को लोन लेने को उकसा रहे हैं, दूसरी तरफ़ टैक्स वसूली से अंधाधुंध कमा रहे हैं। सरकार है या पुरानी हिंदी फ़िल्म का लालची साहूकार?

 

बता दें कि लोकसभा में दी गई जानकारी के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर यह निशाना साधा है. मोदी सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी है कि, पेट्रोल और डीजल पर सरकार की ओर से टैक्स कलेक्शन में 88 फीसदी का इजाफा हुआ है. बीते वित्त वर्ष में केंद्र सरकार को टैक्स कलेक्शन से  3.35 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है. राहुल गांधी ने इस संबंध में एक मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए यह बात लिखी है. इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने #TaxExtortion का भी इस्तेमाल किया है. बता दें कि बीते एक साल में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.98 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 32.9  रुपये लीटर हो गई है.