अगरतला/गुवाहाटी : किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) और रामेश्वर तेली (Rameswar Teli) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की नई सरकार में पूर्वोत्तर क्षेत्र से बने दो मंत्री हैं. पिछली मोदी सरकार में किरेन रिजिजू और राजेन गोहेन दोनों पूर्वोत्तर क्षेत्र से मंत्री थे. वहीं अभी असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनावाल 22 मई 2016 तक मोदी के पहले कार्यकाल में राज्य मंत्री थे. उन्होंने उसी साल 24 मई को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.
पिछली सरकार में रिजिजू (48) गृह राज्य मंत्री थे. 17वीं लोकसभा चुनाव में रिजिजू ने कांग्रेस उम्मीदवार और दो-बार पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके नबाम तुकी को 1,67,132 मतों के अंतर से हराकर अरुणाचल प्रदेश पश्चिम की सीट पर जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें: Modi Cabinet 2.0 : नए मंत्रिमंडल में कई नेताओं का दर्जा बढ़ा, कइयों ने दूसरे कार्यकाल के लिए ली शपथ
दो बार के सांसद तेली ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पबन सिंह घटोवार को पराजित कर पूर्वी असम में अपने डिब्रूगढ़ सीट को कायम रखा.