मोदी और बेदी का गुप्त एजेंडा पुडुचेरी को तमिलनाडु में मिलाने का है : नारायणसामी

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायाणसामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र शासित प्रदेश की उपराज्यपाल किरण बेदी पर आरोप लगाया कि वे पुडुचेरी को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में मिलाना चाहते हैं.

पुद्दुचेरी के सीएम वी नारायणसामी व पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

पुडुचेरी, 6 फरवरी : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायाणसामी (V Narayanasamy) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एवं केंद्र शासित प्रदेश की उपराज्यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi) पर आरोप लगाया कि वे पुडुचेरी को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में मिलाना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल, भाजपा के साथ धीरे-धीरे पुडुचेरी की सरकार के अधिकारों से वंचित कर रहे हैं तथा वे जनता द्वारा चुनी गई सरकार द्वारा प्रस्तावित कई कल्यणकारी और विकास योजनाओं को बाधित कर रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : Farmers Protests: किसान आंदोलन को लेकर UN मानवाधिकार का ट्वीट, प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ अधिकतम संयम बरते अधिकारी

उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर एक दिन के अनशन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी को तमिलनाडु में मिलाने की आशंका है.

Share Now

\