असम, पश्चिम बंगाल और भूटान में मध्यम भूकंप के झटके, किसी नुकसान की खबर नहीं
असम के कोकराझार और इससे सटे पश्चिम बंगाल और भूटान में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता का 'मध्यम' भूकंप आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
गुवाहाटी, 24 अगस्त : असम (Assam) के कोकराझार और इससे सटे पश्चिम बंगाल और भूटान में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता का 'मध्यम' भूकंप आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि कोकराझार और उससे सटे उत्तरी बंगाल और भूटान में दोपहर 1.13 बजे झटके महसूस किए गए. भूकंप सतह से 10 किमी की गहराई पर आया.
गुवाहाटी में आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति और अन्य संपत्तियों के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पर्वतीय पूर्वोत्तर राज्यों, खासकर असम, मिजोरम और मणिपुर में लगातार भूकंप से अधिकारी चिंतित हैं. यह भी पढ़ें : Maharashtra: मुसीबत बन सकता है कोरोना का Delta Plus वेरिएंट, सरकार ने कहा- तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार
28 अप्रैल को असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 6.4 तीव्रता के भूकंप ने इमारतों, सड़कों और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था. भूकंपविज्ञानी पूर्वोत्तर क्षेत्र को दुनिया का छठा सबसे अधिक भूकंप संभावित क्षेत्र मानते हैं.