Nuh Violence: नूंह में 13 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट, अब तक 160 FIR और 393 गिरफ्तार
नूंह में हुई हिंसा के बाद हालात अभी भी गंभीर और तनावपूर्ण हैं. स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को नूंह में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं का निलंबन रविवार तक बढ़ा दिया.
गुरुग्राम: नूंह में हुई हिंसा के बाद हालात अभी भी गंभीर और तनावपूर्ण हैं. स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को नूंह में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं का निलंबन रविवार तक बढ़ा दिया. हरियाणा में हिंसा से प्रभावित नूंह जिले में 13 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी. हरियाणा सरकार की तरफ से ये आदेश जारी किया गया है. सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि मोबाइल फोन, व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है. Nuh Violence Audio: प्री प्लान थी नूंह हिंसा? वायरल ऑडियो क्लिप से हुआ बड़ा खुलासा.
इस महीने की शुरुआत में हरियाणा में हुई सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में अब तक 160 एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही हिंसा में लिप्त अब तक 393 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में 118 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. Nuh Violence: दंगाइयों की भीड़, पत्थरबाजी और गोलीबारी के बीच फंसी थी महिला जज और उनकी तीन साल की बेटी; ऐसे बचाई जान.
इंटरनेट पर 13 अगस्त तक रोक
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत, भिवानी और हिसार में 160 एफआईआर दर्ज की गई हैं.
टीवी चैनल का संपादक गिरफ्तार
नूंह और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में सोशल मीडिया पर कथित भड़काऊ पोस्ट करने पर सुदर्शन न्यूज के एक संपादक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. टीवी चैनल के प्रबंध संपादक मुकेश कुमार को गुरुग्राम साइबर थाना पूर्वी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
कैसे फैली थी हिंसा
हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह तनाव हिंसा में बदल गया. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई. नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की जान चली गई.