बिहार में कांग्रेस विधायक संतोष मिश्र के भतीजे की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बिहार में कांग्रेस विधायक संतोष मिश्र के भतीजे की गोली मारकर हत्या

हत्या की प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पटना: बिहार के रोहतास जिले के परसथुआ ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने करगहर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्र के भतीजा संजीव मिश्रा (42) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना साढ़े पांच बजे शाम की बताई जा रही है, जब संजीव अपने घर से बाहर निकले ही थे कि दरवाजे पर उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी गई। गोली लगने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले परिजन स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों की संख्या चार बताई जा रही है, जो दो बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. सासाराम के अनुमंडल पुलिस अधिकारी विनोद कुमार रावत ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़े: Bihar: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, कोर्ट के मुंशी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया घटना पुरानी रंजिश के कारण होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले दो दशक में इस परिवार में हत्या की यह तीसरी घटना बताई जा रही है।

Share Now

\