PM मोदी से गले मिलने को लेकर राहुल गांधी पर बरसे अकबरुद्दीन ओवैसी, कही ये बड़ी बात
पीएम मोदी,अकबरुद्दीन, राहुल गांधी (Photo Credits Facebook / twitter)

हैदराबाद: एमआईएमआईएम के प्रेसिडेंट असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी अपने विवादि बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहतें है. एक बार फिर से वे सुर्खियिओं में है. इस बार उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रेसिडेंट राहुल गांधी को लेकर एक विवादित्र बयान दिया है. ओवैसी का कहना है कि उनकी मां ने पीएम मोदी को मौत का सौदागर कहा था. फिर वे उनके अगले कैसे मिल सकतें है.

वहीं आगे अकबरुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौत के सौदागर से वे गले मिल सकतें है. क्या उन्होंने कभी 2002 के दंगे में मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की बेवा बीबी से मिले. अपने बयान के दौरान ओवैसी ने ये भी कहां कि जो इंसान तुम्हें गंदे नाली का कीड़ा कहा था. जिनके कपड़ों में मुसलमानों के खून के धब्बे लगे हैं, उनसे आप गले कैसे मिल सकते हो. यह भी पढ़े: PM मोदी को गले लगाना मेरी पार्टी के कई नेताओं को नहीं भाया- लेकिन मैं नफरत नहीं कर सकता: राहुल गांधी

अपने बयान के दौरान कबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ''नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था. तुमने किसका साथ दिया था? तुमने तो सिर्फ गौरक्षकों का साथ दिया, तुमने लव जिहादियों का साथ दिया, तुमने उनका साथ क्यों नहीं दिया जिनको (अखलाक) गौरक्षकों या भीड़तंत्र ने हत्या कर दी. यह भी पढ़े: हैदराबाद में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- राहुल को नहीं देंगे साढ़े चार सालों का हिसाब, मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री

बता दें कि कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने मानसून सत्र के दौरान लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपना भाषण खत्म करने के बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की सीट के पास गए और यह कहते हुए उन्हें अपने लगे लगाया था कि वे उनके बारे में चाहे जो भी कहें. लेकिन उनके दिल में उनके प्रति थोड़ी भी नफरत नहीं है. ज्ञात हो कि तेलंगाना से विधायक अकबरुद्दीन ने हैदराबाद में अपने कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक कार्यकर्म के दौरान यह बयान दिया है